scriptBeauty Tips in Hindi: बेकिंग सोडा नेल्स और बालों के लिए है फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल | Beauty Tips in Hindi: Baking soda is beneficial for hair and nails | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Beauty Tips in Hindi: बेकिंग सोडा नेल्स और बालों के लिए है फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

Beauty Tips in Hindi: बेकिंग सोडा आपको किचन में आसानी से मिल जाता है। इसे कई तरह की डिशेज बनाने में काम में लिया जाता है। ये ना सिर्फ खाने में काम आता है, बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी हैं।

Aug 23, 2021 / 11:06 pm

Deovrat Singh

beauty_tips.png
Beauty Tips in Hindi: बेकिंग सोडा आपको किचन में आसानी से मिल जाता है। इसे कई तरह की डिशेज बनाने में काम में लिया जाता है। ये ना सिर्फ खाने में काम आता है, बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी हैं। आइए जानते हैं बेकिंग सोडा के फायदे…
बालों के लिए : शैंपू में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाकर बाल धोएं। इससे बाल मुलायम होंगे।

दांतों की सफाई : बेकिंग सोडा बेहद प्रभावी टूथ वाइटनिंग है। टूथब्रश को गीला करें और थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लगाकर 2-3 मिनट ब्रश करें। इसके बाद अच्छी तरह कुल्ला करें। चाहें तो बाद में टूथपेस्ट से भी दांत साफ कर लें। इससे दांतों का पीलापन दूर होगा।

यह भी पढ़ें

बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिए करें ये छोटे और बेहद आसान से उपाय, यहां पढ़ें

दाद : त्वचा पर जहां दाद हैं, वहां थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लगाएं। इससे बैक्टीरिया निष्क्रिय होंगे और दाद मिट जाएंगे।

सॉफ्ट पैर : एक बाल्टी गर्म पानी में तीन चम्मच सोडा डालें और इसमें पैर डालकर इनकी मसाज करें। इसके बाद पैरों को सुखाकर क्रीम या लोशन लगाएं। इससे मृत त्वचा हट जाएगी।
हाथ : इस अंग पर बेकिंग सोडा मलने से बैक्टीरिया मिट जाएंगे और घर पर बैठे ही आपका मैनीक्योर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

विटामिन एवं पोषक तत्वों से भरपूर है पिस्ता, जानिए इसके फायदे

नाखून : बेकिंग सोडा और सेब का सिरका नाखूनों को फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं। टब में एक कप सेब का सिरका डालें व उसमें 15 मिनट तक पैर रखें। इसके बाद तौलिए से पैरों को पोंछ लें। 15 मिनट बाद पैरों को 4-5 टी-स्पून बेकिंग सोडा के पानी में रखें। संक्रमण दूर होकर पैर मुलायम बनेंगे।

Home / Beauty Tips / Beauty Tips in Hindi: बेकिंग सोडा नेल्स और बालों के लिए है फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो