नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2021 01:51:54 pm
Tanya Paliwal
Asanas To Tighten Skin: यह आसन त्वचा में कसाव लाने के साथ ही मुंहासे और पिंपल्स से छुटकारा दिलाता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले योगा मैट बिछाकर उस पर पीठ के बल लेट जाएं।
नई दिल्ली। Asanas To Tighten Skin: यह बात सच है कि एक ना एक दिन बुढ़ापा तो सब का आना ही है। परंतु असंतुलित जीवनशैली, तनाव, खराब खानपान, धूम्रपान, शराब आदि बुरी आदतों के कारण कुछ लोगों को समय से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां, बारीक रेखाएं, ढीली पड़ी त्वचा आदि का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी हार्मोनल बदलाव भी त्वचा समस्याओं का कारण हो सकते हैं। लेकिन कुछ योगासन ऐसे हैं, जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुंदर, चिकनी और टाइट बनाने के साथ अन्य स्वास्थ्य लाभ भी दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन आसनों के बारे में...