scriptमैराथन से जाना योग व मतदान का महत्व | know the importance of voting through merathon | Patrika News
ब्यावर

मैराथन से जाना योग व मतदान का महत्व

पतंजलि युवा भारत समिति के तत्वाधान में हुआ आयोजन

ब्यावरNov 26, 2018 / 04:41 pm

tarun kashyap

मैराथन से जाना योग व मतदान का महत्व

मैराथन से जाना योग व मतदान का महत्व

ब्यावर. पतंजलि युवा भारत समिति के तत्वाधान में आमजन में योग के प्रति एवं मतदान के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से रन फोर योग, रन फोर वोट मैराथन का आयोजन किया गया। शुभारंभ मिशन ग्राउंड में भारत माता एवं ओम के चित्र पर विशिष्ट अतिथि भारत स्वाभिमान प्रदेश प्रभारी अरविंद पांडे, पतंजलि योग समिति प्रदेश प्रभारी कुलभूषण बैराठी, पतंजलि युवा भारत प्रदेश प्रभारी संदीप कासनिया, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी नेमीचंद तंबोली, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, पतंजलि महिला जिला प्रभारी परमजीत कौर दुआ ने माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ । तत्पश्चात पतंजलि युवा भारत के अजमेर जिला प्रभारी भारतेन्दु श्रीमाली ने ओम ध्वनि एवं संगठन मंत्र का उदघोष किया।मुय वक्ता सचिन नाहर ने सभी प्रतिभागियों को मतदान और योग की उपयोगिता बताई। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान अनिवार्य बताकर मैराथन की मशाल प्रज्जवलित की। मैराथन मिशन ग्राउंड से प्रारंभ हुई और स्टेशन रोड, चांग गेट, कॉलेज रोड, पानी की टंकी, ब्रह्मानंद मार्ग से होती हुई आशापुरा माता मंदिर पहुंची । इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । मैराथन की समापन सभा को संबोधित करते हुए पतंजलि योग समिति प्रदेश प्रभारी कुलभूषण बैराठी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योग की महत्ता बताई। स्वाभिमान प्रदेश प्रभारी अरविंद पांडे ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प एवं शपथ दिलाई और अधिक से अधिक मतदाताओं को जागृत करने के लिए प्रेरित किया। महामंत्री अमरचन्द सांखला, प्रदेश प्रभारी संदीप कासनिया, तहसील प्रभारी प्रशांत पाबूवाल, जिला प्रभारी नेमीचंद तंबोली, तहसील प्रभारी नरपत, जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, संगठन मंत्री चंद्रप्रकाश भूतड़ा एवं कैलाश खत्री, पतंजलि महिला जिला प्रभारी परमजीत कौर दुआ, महिला तहसील प्रभारी सीमा जांगिड़, मीडिया प्रभारी राहुल पारीक आदि मौजूद रहे।अंत में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी भारतेन्दु श्रीमाली ने आभार जताया। संचालन डॉ अनिरुद्ध शर्मा एवं हेमेंद्र दगदी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो