scriptCG PSC में पहली बार एक साथ सलेक्ट हुए सगे भाई-बहन, भाई ने 32 वां तो बहन ने हासिल किया 48 वां रैंक | First time brother and sister selected together in CG PSC | Patrika News
बेमेतरा

CG PSC में पहली बार एक साथ सलेक्ट हुए सगे भाई-बहन, भाई ने 32 वां तो बहन ने हासिल किया 48 वां रैंक

छत्तीसगढ़ PSC में पहली बार एक साथ सगे भाई और बहन दोनों ने सलेक्ट होकर इतिहास रच दिया है। ये कारनामा करने वाले भाई-बहन बेमेतरा जिले के साजा के ग्राम तिरियाभाठ के निवासी हैं। (Chhattisgarh PSC Result)

बेमेतराJan 23, 2020 / 12:41 pm

Dakshi Sahu

CG PSC में पहली बार एक साथ सलेक्ट हुए सगे भाई-बहन, भाई ने 32 वां तो बहन हासिल किया 48 वां रैंक

CG PSC में पहली बार एक साथ सलेक्ट हुए सगे भाई-बहन, भाई ने 32 वां तो बहन हासिल किया 48 वां रैंक

भिलाई/ बेमेतरा. छत्तीसगढ़ PSC में पहली बार एक साथ सगे भाई और बहन दोनों ने सलेक्ट होकर इतिहास रच दिया है। ये कारनामा करने वाले भाई-बहन बेमेतरा जिले के साजा के ग्राम तिरियाभाठ के निवासी हैं। ठाकुर कमलेश सिंह के बेटे योगेश सिंह राजपूत ने सीजी पीएससी (Chhattisgarh PSC) में 32 वां और बेटी दीपाली सिंह राजपूत ने 48 वां रैंक हासिल किया है। योगेश सिंह वर्तमान में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रूप में दुर्ग में पदस्थ हैं और दीपाली सिंह प्रशिक्षु पटवारी हैं। दोनों भाई-बहन के एक साथ पीएससी (CG PSC) में चयनित होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
कठिन परिश्रम को बताया सफलता का राज
ग्राम तिरियाभाठ निवासी योगेश और दीपाली ने बताया कि दोनों की सफलता का राज कठिन परिश्रम है। सरकारी नौकरी होने के बावजूद दीपाली अपने कॅरियर को ऊंची उड़ान देना चाहती थी। इसलिए उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान टाइम मैनेजमेंट करके पढ़ाई की। रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई दिनचर्या में शामिल था। जिसका परिणाम आज सबके सामने है। सीजी पीएससी में 32 वां रैंक हासिल करने वाले योगेश ने बताया कि जॉब के दौरान पढऩा थोड़ा मुश्किल था, फिर भी तैयारी में जुटे रहे। कई साल की कड़ी मेहनत के बाद सपना सच हुआ है। दोनों भाई-बहन ने कहा कि चयन नहीं होने पर या पीछे रैंक आने पर निराश होने की बजाय मन लगाकर पढ़ाई कीजिए सफलता जरूर मिलेगी।
CG PSC में पहली बार एक साथ सलेक्ट हुए सगे भाई-बहन, भाई ने 32 वां तो बहन हासिल किया 48 वां रैंक
भिलाई की सृष्टि ने हासिल किया पांचवां रैंक
भिलाई की सृष्टि देवांगन ने सीजीपीएससी में पांचवां रैंक हासिल किया। सेक्टर 8 निवासी सृष्टि, बीएसपी कर्मी दीनदयाल और गायत्री देवांगन की बेटी है। सृष्टि ने बताया कि इससे पहले 2017 में वह इंटरव्यू तक पहुंची थी और उसका 366 रैंक आया था। उसे कोई पोस्ट नहीं मिल पाई थी। अब सृष्टि अकाउंट ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी।
इंटरव्यू में पूछा यूके और ईरान के संबंध पर प्रश्न
सीजी पीएससी में पांचवां रैंक हासिल करने वाली सृष्टि ने बताया कि भारत, छत्तीसगढ़ के साथ ही इंटरनेशनल जीके की नॉलेज भी बहुत जरूरी है। इंटरव्यू के दौरान उससे भारत-पाक संबंध और यूके और ईरान के मौजूदा हालात पर भी प्रश्न पूछे गए। वहीं इलेक्ट्रीकल इंजीनियर होने की वजह से उससे सौर ऊर्जा पर आधारित प्रश्नों सहित चीफ डिफेंस शॉप के बारे में भी पूछा गया।

Home / Bemetara / CG PSC में पहली बार एक साथ सलेक्ट हुए सगे भाई-बहन, भाई ने 32 वां तो बहन ने हासिल किया 48 वां रैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो