scriptअधूरे पड़े 9 तालाबों में नहीं भर पाया 110500 लाख घनमीटर पानी | 110500 lakh cubic meters of water could not be filled in 9 incomplete | Patrika News
बेतुल

अधूरे पड़े 9 तालाबों में नहीं भर पाया 110500 लाख घनमीटर पानी

– हरदा ब्लाक में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 23 तालाबों का निर्माण होना है, पूर्ण हो चुके तालाब पानी से लबालब भर गए

बेतुलOct 02, 2023 / 09:28 pm

rakesh malviya

अधूरे पड़े 9 तालाबों में नहीं भर पाया 110500 लाख घनमीटर पानी

हरदा. ग्राम अबगांवकला में पांच फीसदी काम करने के बाद बंद पड़ा तालाब का काम।

हरदा. गांवों के जलस्त्रोतों में 12 महीने जलस्तर बना रहने और खेतों में सिंचाई करने के लिए पानी की उपलब्धता के लिए सरकार गांव-गांव में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत तालाबों का निर्माण करवा रही है। इसके तहत हरदा विकासखंड में 23 तालाबों की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से अभी तक 14 के काम पूरे हो गए हैं और 9 के कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। ऐसे में अधूरे तालाबों में बारिश का पानी संग्रहण नहीं हो पाया है, जिससे आगामी गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को तालाब का लाभ नहीं मिल पाएगा। जबकि कम्पलीट हो चुके तालाबों में लबालब पानी भरा गया है।
अब तक 14 तालाबों का काम हुआ
जानकारी के मुताबिक अमृत सरोवर योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों को मनरेगा से सरोवरों का निर्माण करने की जिम्मेदारी दी गई है। हरदा विकासखंड के अंतर्गत 15 वां वित्त से 3 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से 23 तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से अभी तक केवल 14 तालाबों का पूर्ण हुआ है जबकि 9 तालाब अधूरे पड़े हुए हैं। इसमें अबगांवकला, कनारदा गांव में मामूली से खुदाई करके छोड़ दिया गया। इसी तरह अन्य तालाबों के काम भी पूरे नहीं हुए हैं, जिसके कारण उनमें बारिश का पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं भर पाया है। अभी तक कम्पलीट हुए सरोवरों पर 1 करोड़ 39 लाख 6 हजार रुपए व्यय हो चुके हैं।
रेलवा और कनारदा में पांच फीसदी काम हुआ
हरदा ब्लाक में बन रहे 23 तालाबों में जलभराव की संग्रहण क्षमता 326600 लाख घन मीटर पानी संग्रहित की है। तालाबों में 10 हजार से लेकर 50 हजार घनमीटर पानी संग्रहण की क्षमता है। उक्त तालाबों में से पूर्ण बन चुके 14 तालाबों में पिछले दिनों हुई बरसात से इनमें करीब 2 लाख 16 हजार 100 घन मीटर पानी भर गया है, जिसका ग्रामीणों को आगामी गर्मी के मौसम में लाभ मिलेगा। मगर अधूरे पड़े 9 तालाबों में ग्राम पंचायत देवतालाब के रेलवा गांव में 5 प्रतिशत, अबगांवकला में 55 प्रतिशत, भुन्नास में 60 प्रतिशत, कनारदा में 5 प्रतिशत, उवा में 58 प्रतिशत, बिछौलामाल में 55 प्रतिशत, हीरापुर में 65 प्रतिशत, अजनास रैयत में 55 प्रतिशत काम हुआ है। वहीं इन तालाबों के काम पूरे नहीं होने से उनमें लगभग 1 लाख 10 हजार 500 घनमीटर पानी संग्रहण नहीं हो पाया है।
पिछले साल से अब तक 10 इंच कम बारिश
इस वर्ष चालू मानसून सत्र से अभी तक जिले में जिले में इस साल अभी तक 45 इंच बरसात हुई है। जबकि गत वर्ष 2 अक्टूबर तक 55 इंच बरसात दर्ज हुई थी। जो 10 इंच बारिश कम है। हालांकि जिले की सामान्य औसत बारिश 1261.7 मिमी यानी 49.67 इंच है। जिसमें 4 इंच ही बारिश कम है। गत वर्ष 2020 में 45 इंच, 2021 में 34 इंच, 2022 में 55 इंच और 2023 में 45 इंच बारिश हुई है।
हरदा ब्लाक में इन तालाबों का काम पूरा हुआ
झिरी, खामापड़वा, कोलीपुरा, रेलवा, अजनास रैयत, बैड़ी, खेड़ा, मगरधा, लालमाटी, रैसलपुर, गहाल, कुकरावद, खेड़ीनीमा, हीरापुर।
—————————–
इनका कहना है
अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत हरदा ब्लाक के 23 गांवों में तालाब बनाए जा रहे हैं। इनमें से 14 पूर्ण हो गए हैं, जिनमें बारिश का भरपूर पानी भर गया है। लेकिन 9 तालाबों के काम पूरे नहीं हो पाए हैं, जिससे उनमें पर्याप्त पानी का संग्रहण नहीं हो पाया है। आगामी नवंबर-दिसंबर माह तक बाकी के तालाबों का काम पूर लिया जाएगा।
बलवंतसिंह मवासे, सीईओ, जनपद पंचायत, हरदा

Hindi News/ Betul / अधूरे पड़े 9 तालाबों में नहीं भर पाया 110500 लाख घनमीटर पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो