scriptआयुष्मान योजना में नहीं जिले के निजी अस्पताल का अनुबंध | No. of private hospitals in the district not in Ayushman scheme | Patrika News
बेतुल

आयुष्मान योजना में नहीं जिले के निजी अस्पताल का अनुबंध

एनबीएच पर खरे नहीं अस्पताल, आज होगा योजना का शुभांरभ

बेतुलSep 22, 2018 / 11:06 pm

rakesh malviya

No. of private hospitals in the district not in Ayushman scheme

आयुष्मान योजना में नहीं जिले के निजी अस्पताल का अनुबंध

बैतूल। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को उपचार कराने महानगरों में जाना पड़ेगा। जिले में योजना के तहत एक भी निजी अस्पताल अनुबंधित नहीं है। जिसके पीछे एनबीएच के मापदंड पर अस्पतालों का खरा नहीं उतारना है। योजना का शुभारंभ रविवार को होगा। सांसद ज्योति धुर्वे द्वारा योजना का शुभारंंभ किया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत चिंहित अस्पतालों में गरीबों को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। शासन द्वारा ऐसे अस्पतालों को योजना के तहत मान्यता दी जा रही है जो कि नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर हॉस्पीटल के मानकों पर खरा उतरेंगे। जिले में एक भी निजी अस्पताल के पास एनबीएच का प्रमाण पत्र नहीं हैं। जिससे जिलेवासियों को योजना का लाभ के लिए महानगरों में जाना पड़ेगा। डॉ बारंगा ने बताया कि जिले के निजी अस्पतालों के पास एनबीएच का प्रमाण पत्र नहीं है। जिससे यह सुविधा नहीं मिल सकेगी। एनबीएच से संबंद्ध देश भर के सभी अस्पतालों में सुविधा मिलेगी। जिसमें सभी शासकीय जिला अस्पताल भी शामिल है।
गोल्डन कार्ड पर मिलेगा इलाज
जिला अस्पताल में वर्तमान में २१७ बीमारी का इलाज संभव है। योजना का लाभ वर्ष २०११ की बीपीएल सूची के कार्डधारियों, संबल योजना के हितग्राही और फूड कूपन वाले लोगों को मिलेगा। योजना के तहत जिला अस्पताल से एक गोल्डन कार्ड बनाकर दिया जाएगा। योजना में मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को भी पारिश्रमिक दिया जाएगा। जिससे मरीजों को इलाज में सुविधा होगी।
आज होगा शुभारंभ
जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितम्बर सुबह 11.30 बजे से किया जाएगा। बैतूल, हरदा संसदीय क्षेत्र सांसद ज्योति धुर्वे द्वारा योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर आयुष्मान कक्ष कियोस्क का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस योजना का राष्ट्र स्तरीय शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड राज्य से किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे के पश्चात् जिला चिकित्सालय बैतूल में एल.ई.डी. स्क्रीन पर देखा जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो