scriptपढ़े क्यों, केंद्रीय विद्यालय की शिफ्टिंग में जनप्रतिनिधि नहीं दिखा रहे रूचि | Not showing public representative in shifting central school | Patrika News
बेतुल

पढ़े क्यों, केंद्रीय विद्यालय की शिफ्टिंग में जनप्रतिनिधि नहीं दिखा रहे रूचि

केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग को बने चार महीने हो चुके हैं, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने बिल्डिंग में स्कूल को शिफ्ट किए जाने को लेकर अभी तक न तो कोई प्रयास किए हैं और न ही रूचि दिखाई है।

बेतुलJun 28, 2019 / 09:53 pm

ghanshyam rathor

Kendriya Vidyalaya

Kendriya Vidyalaya

बैतूल। केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग को बने चार महीने हो चुके हैं, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने बिल्डिंग में स्कूल को शिफ्ट किए जाने को लेकर अभी तक न तो कोई प्रयास किए हैं और न ही रूचि दिखाई है। नतीजतन बच्चों को बारिश में पुराने स्कूल भवन में ही पढऩे के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की माने तो बिल्डिंग के हैंडओवर को लेकर भुगतान का इश्यू तो हैं लेकिन बिल्डंग फिर भी हैंडओवर हो सकती है। यदि जनप्रतिनिधि नए भवन में स्कूल संचालन को लेकर रूचि दिखाते हैं तो इसका फायदा जिले भर के बच्चों को मिल सकता है।
जनप्रतिनिधियों के भी स्कूल हैं इसलिए रूचि नहीं दिखाते
अभिभावकों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों के बड़े-बड़े स्कूल पहले से चल रहे हैं इसलिए वे केंद्रीय विद्यालय की शिफ्टिंग में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि ने अभी तक इस मामले को लेकर अपनी तरफ से बयानबाजी नहीं की है। इसलिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी बच्चों को पुराने स्कूल में जाना पड़ रहा है। जबकि बारिश के चलते पुरानी बिल्डिंग की हालत खस्ताहाल हो चुकी हैं।बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय यदि नए भवन में शिफ्ट होता है और सभी कक्षाओं के डबल सेक्शन होते हैं तो निजी स्कूल प्रभावित होंगे, क्योंकि समय से स्कूल शिफ्ट होने पर सभी कक्षाओं के दो सेक्शन भी खुल सके हैं। नई बिल्डिंग में दो सेक्शन के हिसाब से पर्याप्त सुविधाएं भी हैं।इधर केंद्रीय विद्यालय बैतूल द्वारा ठेकेदार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद नई बिल्डिंग में साफ-सफाई और अधूरे पड़े रंगरोगन का काम भी पूरा हो चुका हैं।

Home / Betul / पढ़े क्यों, केंद्रीय विद्यालय की शिफ्टिंग में जनप्रतिनिधि नहीं दिखा रहे रूचि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो