scriptपानी चोरी कर रहे किसान टीम देखकर भागे, जब्त की मोटरें | water theft in betul | Patrika News
बेतुल

पानी चोरी कर रहे किसान टीम देखकर भागे, जब्त की मोटरें

जल संसाधन विभाग द्वारा दल बनाकर पकड़ रहे पानी चोर

बेतुलOct 26, 2018 / 12:01 pm

pradeep sahu

water theft in betul

पानी चोरी कर रहे किसान टीम देखकर भागे, जब्त की मोटरें

मुलताई. पानी की चोरी रोकने के लिए जब टीम मौके पर पहुंच रही है तो पानी चोरी करने वाले टीम देखकर भाग रहे हैं। टीम द्वारा पानी की मोटरें जब्त कर पानी चोरी करने वालों का पता लगाया जा रहा है। पानी चोरी करने वालों के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। जांच टीम ने रिधोरा में डीपी की बिजली कटवा दी है, वहीं करपा एवं माथनी में एक-एक मोटर भी जब्त की है, दल द्वारा बांधों पर जाकर पानी चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे है। गेहंू की बुआई के लिए खेतों में अभी पलेवा की आवश्कता है, हालात यह है किे बिना पलेवा बुआई नहीं की जा सकती है, वहीं किसानों के पास पलेवा के लिए पानी नहीं है, ऐसे में कई किसानों को बांधों से पानी लेकर पलेवा करना प$ड रहा है, इधर बांधों से पानी लेने पर प्रतिबंध लगा है, ऐसे में कुछ किसानों द्वारा पानी की चोरी करते हुए अवैध मोटर पंपों से पानी लिया जा रहा है, इसी पानी की चोरी रोकने के लिए एडीएम द्वारा विभिन्न दल बनाए हैं। दलों द्वारा अब कार्रवाई भी शुरू कर दी है। ऐरीगेशन के एसडओ सीएल मरकाम द्वारा दल के साथ रिधोरा, सोंडिया, माथनी, करपा सहित अन्य बांधों पर जाकर जांच की तो दिन में उन्हें बहुत ही कम मोटर पंप मिले, उन्होंने बताया कि दल के आने की सूचना दिन में किसानों को आसानी से मिल जाती है, ऐसे में बांध पर पहुंचने से पहले अधिकांश मोटर पंप हटा लिए जाते हैं। इसके बावजूद भी माथनी में मधुसूदन पिता भैय्यालाल रघुवंशी, करपा में रामचरण पंवार को बांध से पानी लेते पकड़ा है, जिनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।
रात में कार्रवाई के लिए मांगी पुलिस सुरक्षा: जांच दल द्वारा दिन में तो कार्रवाई आसानी से की जा रही है लेकिन जांच होने की सूचना किसानों को मिलने से वे सतर्क हो जाते हैं। पानी की चोरी रात में अधिक हो रही है क्योंकि रात में टीम द्वारा कार्रवाई नही की जा रही है। टीम सदस्यों का कहना है कि रात में पुलिस सुरक्षा होना जरूरी है इसलिए पुलिस से सुरक्षा मांगी जा रही है ताकि रात में भी पानी चोरी पकड़ी जा सके। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा रात में कार्रवाई के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पुलिस को पत्र भी लिखा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो