scriptपुलिस महकमे को मिली ड्रोन कैमरे की सौगात, अभी तक किराये के ड्रोन कैमरों पर थे निर्भर | Police department gets drone camera in gift | Patrika News
भदोही

पुलिस महकमे को मिली ड्रोन कैमरे की सौगात, अभी तक किराये के ड्रोन कैमरों पर थे निर्भर

– पंचायत चुनाव की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी पुलिस- सूबे के हर जिले को मिला ड्रोन और दो प्रशिक्षित पुलिसकर्मी

भदोहीFeb 25, 2021 / 05:18 pm

Neeraj Patel

1_11.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भदोही. जिले के पुलिस महकमे को ड्रोन की सौगात मिली है। अब आगामी पंचायत चुनाव और त्योहारों में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस खुद के ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी। ड्रोन के संचालन के लिए दो पुलिसकर्मियों को लखनऊ में प्रशिक्षण भी दिया गया है। अभी तक पुलिस किराए के ड्रोन कैमरों पर निर्भर रहती थी लेकिन अब विभाग द्वारा मिले ड्रोन कैमरे से पुलिस जहां चाहेगी वहां तत्काल ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सकेगी

जानकारी के मुताबिक हर जिले की पुलिस को शासन द्वारा ड्रोन कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। इसके लिए लखनऊ में बकायदा हर जिले के दो-दो पुलिसकर्मियों को ड्रोन के संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले में लौटे पुलिसकर्मियों ने आज पुलिस लाइन में ड्रोन कैमरे का ट्रायल किया। माना जा रहा है कि इस ड्रोन कैमरे के मिलने के बाद अब आगामी पंचायत चुनाव और त्योहारों में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों में पर पुलिस आसानी से नजर रख सकेगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने में इससे काफी मदद मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो