scriptगौ तस्करों और पुलिस में जमकर हुई मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर की आंख में आई चोट, कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर | Cow Smuggler And police Encounter In Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

गौ तस्करों और पुलिस में जमकर हुई मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर की आंख में आई चोट, कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

जिले के मेवात क्षेत्र में शुक्रवार को गौ तस्कर ( Cow Smuggler ) और पुलिस ( Bharatpur Police ) में जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया। सब-इंस्पेक्टर के आंख में चोट लगी है। घायल होने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ( Bharatpur Crime News )

भरतपुरFeb 21, 2020 / 09:18 pm

abdul bari

गौ तस्करों और पुलिस में जमकर हुई मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर की आंख में आई चोट, कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

गौ तस्करों और पुलिस में जमकर हुई मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर की आंख में आई चोट, कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

भरतपुर.
जिले के मेवात क्षेत्र में शुक्रवार को गौ तस्कर ( Cow Smuggler ) और पुलिस ( Bharatpur Police ) में जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया। सब-इंस्पेक्टर के आंख में चोट लगी है। घायल होने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर ( Bharatpur Crime News )

गौ तस्करों की ओर से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने भारी तादात में कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पहाड़ी के घाटमीका में गौ तस्करी की सूचना पर कामां सीओ देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। जिसके बाद गौ तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए। उनकी आंख में चोट लगी है। पुलिस ने अन्य थानों का जाब्ता भी मौके पर बुला लिया है और गौ तस्करों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Home / Bharatpur / गौ तस्करों और पुलिस में जमकर हुई मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर की आंख में आई चोट, कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो