scriptग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्त, मरुधर 8 घंटे देरी से पहुंची | Gwalior-Ahmedabad Express to be canceled today | Patrika News
भरतपुर

ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्त, मरुधर 8 घंटे देरी से पहुंची

अजमेर मण्डल के भीमाना मावल रेल लाइन पर कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसमें गाड़ी संख्या 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त रहेगी।

भरतपुरJan 21, 2020 / 09:54 pm

rohit sharma

ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्त, मरुधर 8 घंटे देरी से पहुंची

ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्त, मरुधर 8 घंटे देरी से पहुंची

भरतपुर. अजमेर मण्डल के भीमाना मावल रेल लाइन पर कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसमें गाड़ी संख्या 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त रहेगी। वहीं, 12547 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद 23 को, ट्रेन संख्या 12548 अहमदाबाद-आगरा फोर्ट 24 को और 22548 अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस 25 जनवरी को निरस्त रहेगी।
स्टेशन अधीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि कोहरे के चलते टे्रनें प्रभावित हैं। इसके चलते मंगलवार को ट्रेन संख्या 12416 इंटरसिटी नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस 1 घंटा 59 मिनट, 19020 देहरादून-बांद्रा 1.27 मिनट, 12307 हावड़ा-जोधपुर 6.40 मिनट, 12402 नंदादेवी एक्सप्रेस 1.30 मिनट, 12548 अहमदाबाद-आगरा फोर्ट 2.50 मिनट, 12904 फ्रंटियर मेल 2.30 मिनट, 14853 बनारस-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 8 घंटे, 12060 निजामुद्दीन-कोटा 1.55 मिनट व 13735 कोटा-पटना एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों के विलम्ब से चलने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसमें लम्बी दूरी की ट्रेनें ज्यादा देरी से चल रही हैं। इस वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। उधर, सर्दी में यात्री स्टेशन पर ट्रेनों का आने का इंतजार कर रहे हैं। कई यात्री तो बाहर अलाव का सहारा लेते दिखे। जबकि कुछ यात्री घर पास होने पर वापस लौट गए।

Home / Bharatpur / ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्त, मरुधर 8 घंटे देरी से पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो