scriptपेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मियों को बदमाशों ने बंधक बनाकर डाली कर ये वारदात, पुलिस ने की नाकाबंदी | Looted with railwaymen patrolling : Loot with Railwaymen Patrolling | Patrika News
भरतपुर

पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मियों को बदमाशों ने बंधक बनाकर डाली कर ये वारदात, पुलिस ने की नाकाबंदी

( Bharatpur Crime News ) रेलवे फाटक के पास रात में पेट्रोलिंग के दौरान दो रेलकर्मियों को हथियार दिखा बंधक बनाकर बदमाश मोबाइल, नकदी व गश्ती दल का सामान लूट ( Loot In Bharatpur ) ले गए।

भरतपुरJan 17, 2020 / 09:12 pm

abdul bari

नदबई (भरतपुर).
नदबई-खेडली रेलमार्ग के बीच कस्बा स्थित खांगरी रेलवे फाटक के पास रात में पेट्रोलिंग के दौरान दो रेलकर्मियों को हथियार दिखा बंधक बनाकर बदमाश मोबाइल, नकदी व गश्ती दल का सामान लूट ( Loot In Bharatpur ) ले गए। रेलकर्मियों की सूचना पर आरपीएफ व थाना पुलिस ( Bharatpur Police ) ने मौके पर जांच पड़ताल की और आरोपितों की तलाश में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
नकदी, टॉर्च समेत अन्य सामान लेकर फरार ( Bharatpur Crime News )

पुलिस के अनुसार कुम्हेर क्षेत्र के गांव खंसबारा निवासी राजू सिंह जाटव अपने साथी मानिक के साथ गुरुवार देर रात आगरा-जयपुर रेलवे लाइन पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान दो बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उनसे मोबाइल सहित जेब में रखी नकदी, टॉर्च समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज


पीडि़त रेलकर्मियों ने बाद में वारदात की सूचना स्टेशन अधीक्षक और खेडली आरपीएफ को सूचना दी। पीडि़त कर्मचारी राजू सिंह ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Home / Bharatpur / पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मियों को बदमाशों ने बंधक बनाकर डाली कर ये वारदात, पुलिस ने की नाकाबंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो