scriptमतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल: मतदान करो, मिलेगा सस्ता उपचार व उपहार | Rajasthan Election 2018: voter awareness initiative in bharatpur | Patrika News
भरतपुर

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल: मतदान करो, मिलेगा सस्ता उपचार व उपहार

अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग व प्रशासन तमाम तरह के जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

भरतपुरNov 29, 2018 / 08:24 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Election 2018
भरतपुर। अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग व प्रशासन तमाम तरह के जागरूकता अभियान चला रहे हैं। प्रशासन रैली निकाल रहा है, बैठक आयोजित कर रहा है। निर्वाचन आयोग व प्रशासन की इस पहल में लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनाने के लिए शहर के कुछ अस्पताल संचालक व ज्वैलर्स ने भी अनूठी पहल की है।
शहर के एमजे अस्पताल संचालक ने जहां मतदाता मरीजों के लिए 7 व 8 दिसम्बर को परामर्श शुल्क व जांच शुल्क में छूट दी है, वहीं विवेक टीवीएस शो-रूम संचालक पर भी वाहन खरीद पर विशेष छूट रहेगी। साथ ही मतदान वाले दिन 7 दिसम्बर को शहर के तिलकधारी ज्वैलर्स पर भी मतदाता उपभोक्ताओं के लिए सोने के जेवर खरीदने पर चांदी के उपहार दिए जाएंगे।
दो दिन नहीं लगेगी उपचार के लिए फीस

शहर के एमजे अस्पताल के साइकलिंग व मैराथन धावक दम्पती डॉ. जगवीर सिंह और डॉ. मंजू सिंह ने मतदाताओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। डॉ. जगवीर ने बताया कि 7 व 8 दिसम्बर को जो भी मरीज उपचार के लिए आएगा और अपनी उंगली पर मतदान की स्याही का निशान दिखाएगा उससे कोई परामर्श शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही उक्त दोनों दिन मरीजों की सभी प्रकार की ब्लड जांच पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
जितना सोना खरीदोगे उतनी चांदी फ्री मिलेगी
शहर के तिलकधारी ज्वैलर्स ने मतदाताओं के लिए विशेष उपहार योजना की घोषणा की है। मतदान वाले दिन यानी 7 दिसम्बर को जो भी उपभोक्ता मतदान की स्याही का निशान दिखाएगा उसको सोने के जेवरात खरीदने पर छूट दी जाएगी। ऐसे मतदाता उपभोक्ता जितने तोला सोने के जेवरात खरीदेंगे उनको उतने ही वजन का चांदी का जेवरात उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
वाहन खरीदने पर भी विशेष छूट
विवेक टीवीएस के संचालक शिव लहरी शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दो दिन वाहन खरीद पर विशेष छूट दी है। 7 व 8 दिसम्बर को जो भी मतदाता स्याही दिखाकर वाहन खरीदना चाहेगा उसे 500 रुपए की छूट दी जाएगी।
साथ ही शो-रूम के कर्मचारियों की भी मतदान करने तक के लिए छुट्टी रहेगी। मतदान करने के बाद ही वो काम पर आएंगे। इसके अलावा शो-रूम के पहले उपभोक्ताओं को भी एसएमएस भेजकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Home / Bharatpur / मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल: मतदान करो, मिलेगा सस्ता उपचार व उपहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो