scriptसावधान…..कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर ठगी | Three accused arrested | Patrika News
भरतपुर

सावधान…..कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर ठगी

तीन आरोपी गिरफ्तार, आर्मी का स्टेटस लगाकर लोगों को फंसाते थे

भरतपुरDec 29, 2023 / 12:05 am

Gyan Prakash Sharma

सावधान.....कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर ठगी

सावधान…..कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर ठगी

पहाड़ी. गोपालगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी सोशल मीडिया पर कोरोना की वैक्सीन बेचने के विज्ञापन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने अपने मोबाइल में सेना के जवान और थल सेना के जवानों के नाम से प्रोफ़ाइल बनाई हुईं थी। आरोपियों के पास से 6 फर्जी सिम पुलिस ने जब्त की हैं।
डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए 3 दिन का अभियान चलाया हुआ है। पुलिस की टीम को सूचना मिली कि पीपल खेड़ा से कैथवाड़ा जाने वाली पक्की सड़क से सीकरी जाने वाले कच्चे रास्ते पर तीन लोग बैठे हुए हैं। जो ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों से जब पूछताछ की तो, एक युवक ने अपना नाम जाकिर 19 निवासी रायबका थाना गोपालगढ़ होना बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल मिला, और दो फर्जी सिम मिली। मोबाइल को चेक किया तो, उसने सोशल मीडिया पर आर्मी का स्टेटस लगाया हुआ था। साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन डिलीवरी के फर्जी विज्ञापन डाले हुए थे।दूसरे युवक ने अपना नाम साहिल 19 निवासी रायबका थाना गोपालगढ़ होना बताया। उसके मोबाइल को चेक किया तो, उसने भी सोशल मीडिया पर फर्जी कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी के विज्ञापन डाले हुए थे। सोशल मीडिया पर आर्मी का स्टेटस लगाया हुआ था। तीसरे युवक ने अपना नाम शाहरुख़ 19 निवासी रायबका थाना गोपालगढ़ होना बताया। उसके मोबाइल को चेक किया तो मोबाइल में फर्जी सिम डली हुई थी। आरोपी के मोबाइल में 2 एटीएम कार्ड लगे थे जो फर्जी थे। इसके अलावा आरोपी से 3 फर्जी सिम मिली।पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया की, वह फर्जी सिम सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन बेचने का विज्ञापन डालते हैं, और जो भी व्यक्ति उन्हें खरीदना चाहता हैं उनके साथ ठगी करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News/ Bharatpur / सावधान…..कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो