scriptटेम्पो-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल | Three killed in tempo-tractor collision | Patrika News
भरतपुर

टेम्पो-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 की घटना, सूचना पर देरी से पहुंची टोल वसूल कम्पनी की सुरक्षा टीम

भरतपुरDec 11, 2023 / 11:22 pm

Gyan Prakash Sharma

टेम्पो-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

टेम्पो-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

हलैना. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हन्तरा-अरोदा के मध्य ईंट भट्टा के पास सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने सवारियों से भरे टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो सवार दो महिलाओं सहित तीन सवारियों की मौत हो गई तथा आधा दर्जन सवारी घायल हो गईं। सूचना पर लखनपुर थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी मुंशीलाल मीणा व डहरा मोड पुलिस चौकी के प्रभारी रामसहाय मय जाप्ता पहुंचे और डहरा मोड व हलैना एम्बुलेंस-108 की मदद से घायल व मृतकों को भरतपुर व नदबई के सरकारी अस्पताल पहुंचा।
ये टेम्पो डहरा मोड से हलैना सवारी लेकर जा रहा था, जिसमें चालक सहित 12 सवारी सवार थी। हादसे की भनक लगने के बाद भी हादसा स्थल पर टोल वसूल कम्पनी की सुरक्षा टीम एम्बुलेंस-1033 मदद को नहीं आई, जिसको लेकर ग्रामीणों ने टोल वसूल कम्पनी एवं एनएचएआई के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।लखनपुर थाना के कार्यवाहक प्रभारी मुंशीलाल मीणा एवं डहरा मोड चौकी के प्रभारी रामसहाय ने बताया कि जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित गांव डहरा मोड से हलैना तक एक टेम्पो सवारी लेकर जा रहा था, रास्ता में गांव हन्तरा-अरोदा के पास एक ट्रैक्टर- ट्राॅली ने टेम्पो में टक्कर मार दी, जिसमें हलैना थाना के गांव गन्धार मूडिया निवासी हेतराम सैनी पुत्र सोहनलाल, नदबई निवासी पुष्पा देवी पत्नी दीपचन्द सैनी एवं बांसी कलां निवासी कम्बो उर्फ कामिनी पत्नी गोपालराम की मौत हो गई तथा हलैना थाना के गांव नगला धरसौनी निवासी शातनू जाट, गांव नयागांव माफी निवासी घनश्याम सिंह, पप्पी देवीगांव, गांव अरोदा निवासी श्रीराम व अशोक कुमार एवं बांसी कलां निवासी भगवानदेई घायल हो गई। घायलों को भरतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तथा दो मृतकों का नदबई तथा एक मृतक का भरतपुर में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।
……………..

Hindi News/ Bharatpur / टेम्पो-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो