scriptRajasthan Weather Alert: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग का राहत भरा अलर्ट, यहां शुरू होने वाली है बारिश | weather alert today rajasthan imd weather update weather forecast news | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan Weather Alert: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग का राहत भरा अलर्ट, यहां शुरू होने वाली है बारिश

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में चूरू में पहली बार अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया।

भरतपुरMay 29, 2024 / 04:00 pm

Rakesh Mishra

Chhattisgarh rains
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। दोपहर में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरा अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के भीतर भरतपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।\
वहीं जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में चूरू में पहली बार अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया। इसके अलावा गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज़ हुआ है। सीवियर हीट की स्थिति राजस्थान के कई इलाकों में बनी हुई है। दक्षिणी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है। हीट वेव और सीवियर हीट वेव राजस्थान में अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी।

तेज गर्मी ने बिगाड़ी सेहत

वहीं तेज गर्मी लोगों की सेहत भी बिगाड़ रही है। खास तौर से बच्चे गर्मी के चलते बीमार हो रहे हैं। शहर के जनाना अस्पताल में इन दिनों बीमार बच्चों को दिखाने के लिए कतार लग रही है। आलम यह है कि एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है। भरतपुर के सरसों अनुसंधान निदेशालय के मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 22 जून 2005 में अधिकतम तापमान 49 डिग्री रहा था, जबकि वर्ष 2012 में 31 मई को तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को भी तापमान 48.8 डिग्री तक पहुंच गया।

Hindi News/ Bharatpur / Rajasthan Weather Alert: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग का राहत भरा अलर्ट, यहां शुरू होने वाली है बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो