scriptपुलिस की फाइल दौड़ के दौरान जवान गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम | young man man died during in police race: death case in police race | Patrika News
भरतपुर

पुलिस की फाइल दौड़ के दौरान जवान गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम

( young man died police race ) पीटीएस में 197 पुलिस जवानों की फाइनल दौड़ थी। इसमें 195 रंगरुट ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ के दौरान जवान कमलेश सैनी (23) पुत्र गोकुल निवासी गांव डिबराला थाना अजीतगढ़ जिला सीकर अचानक मैदान पर गिर पड़ा। हालत खराब होने पर उसे तुरंत कर्मचारी उसे शहर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

भरतपुरAug 20, 2019 / 09:49 pm

abdul bari

भरतपुर.
जयपुर-आगरा रोड पर बांसीखुर्द स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल ( police training school ) में मंगलवार शाम को दौड़ के दौरान एक रंगरुट जमीन पर ( young man died police race ) गिर पड़ा। स्टाफ उसे शहर के श्यामाप्रसाद मुखर्जीनगर स्थित निजी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ( bharatpur police ) ने मृतक का शव जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बांसीखुर्द स्थित पीटीएस में 197 पुलिस जवानों की फाइनल दौड़ थी। इसमें 195 रंगरुट ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ के दौरान जवान कमलेश सैनी (23) पुत्र गोकुल निवासी गांव डिबराला थाना अजीतगढ़ जिला सीकर अचानक मैदान पर गिर पड़ा। हालत खराब होने पर उसे तुरंत कर्मचारी उसे शहर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

दौड़ के दौरान बिगड़ी थी तबियत…

सूचना पर पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी, पीटीएस कमाण्डेंट यशपाल त्रिपाठी, एएसपी डॉ.मूलसिंह राणा समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। मृतक जवान का शव बाद में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। उधर, पीटीएस कमाण्डेंट त्रिपाठी ने बताया कि दौड़ के दौरान जवान की तबीयत बिगड़ गई, उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पजिरनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Home / Bharatpur / पुलिस की फाइल दौड़ के दौरान जवान गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो