scriptकुंए से बोरे में मिला शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, छोटे भाई ने इस वजह की बड़े भाई हत्या | Younger brother murdered his brother in bharatpur | Patrika News
भरतपुर

कुंए से बोरे में मिला शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, छोटे भाई ने इस वजह की बड़े भाई हत्या

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भरतपुरSep 14, 2018 / 06:31 pm

Kamlesh Sharma

murder
भरतपुर। कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव पाउवा के जंगल स्थित कुंए में गत दिनों हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जिस व्यक्ति का बोरे में शव मिला था, उसकी हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी। गिरफ्तार आरोपित ने कबूला है कि उसका भाई नशे का आदि था और नशा करने के बाद वह माता—पिता और उसके साथ मारपीट करता था। जिससे वह तनाव में बना हुआ था और एक दिन शराब में झगड़ा कर रहा था, जिस पर उसने हत्या कर अपने दोस्त के सहयोग से उसके शव को बोरे में डाल कर कुंए में फेंक आए। मामले में दोस्त पुलिस के हाथ नहीं लगा हैं। उधर, आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमाण्ड पर सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताता कि गत 10 सितम्बर को क्षेत्र के गांव पाउआ के पास कुएं में बोरे में बंद अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिस के हाथ—पैर बंधे हुए थे। मृतक की पहचान दिगम्बर सिंह उर्फ रिंकू (24) पुत्र दर्याबसिंह जाट निवासी आजउ थाना कुम्बेर के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के बाबा बंगाली पुत्र छिद्दी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते थाना प्रभारी बृजेश मीणा के नेतृत्व में जांच शुरु हुई। घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह उर्फ नरसी ने पूछताछ में अपने बड़े भाई की हत्या करना कबूला किया है।
दोस्त के साथ मिलकर ठिकाने लगाया शव
आरोपित ने बताया कि बड़ा भाई दिगम्बर सिंह नशा करने का आदि था। नशे में वह ग्रामीण और माता—पिता व उसके साथ मारपीट करता था। जिसको लेकर वह तनाव में रहता था। गत 4 सितम्बर की शाम उसका भाई शराब पीकर लोगों से गाली—गलौच कर रहा था। जिस पर वह उसे वहां से पकड़ कर लाया गला दबाकर हत्या कर दी और दोस्त आकाश पुत्र विनोद के साथ मिलकर हाथ पैर बांध कर बोरे में शव डालकर आकाश की बाइक से उसे गांव पाउआ के एक कुंए में डाल आए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित का दोस्त फरार है, उसकी तलाश जारी है।

Home / Bharatpur / कुंए से बोरे में मिला शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, छोटे भाई ने इस वजह की बड़े भाई हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो