scriptइन कारणों से बादल परिवार के विरोध में उतरा यूनाइटेड सिख मूवमेंट, लोकसभा चुनाव में सभी को हराने का किया ऐलान | United Sikh Movement organization announced to defeat akali leaders | Patrika News
भटिंडा

इन कारणों से बादल परिवार के विरोध में उतरा यूनाइटेड सिख मूवमेंट, लोकसभा चुनाव में सभी को हराने का किया ऐलान

यूनाइटेड सिख मूवमेंट के नेताओं ने यहां पत्रकारवार्ता में कहा कि…

भटिंडाApr 29, 2019 / 08:10 pm

Prateek

badal family file photo

badal family file photo

(चंडीगढ,भटिंडा): पंजाब में सिख समुदाय में अपना जनाधार खो रहे शिरोमणि अकाली दल को इस लोकसभा चुनाव में नई चुनौती का सामना करना पडेगा। यूनाइटेड सिख मूवमेंट ने आज यहां ऐलान किया कि संगठन इस लोकसभा चुनाव में बादल परिवार के सदस्य अकाली दल के प्रत्याशियों को हराने के लिए काम करेगा।

 

यूनाइटेड सिख मूवमेंट के नेताओं ने यहां पत्रकारवार्ता में कहा कि भटिंडा से अकाली दल प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री हरशिमरत कौर बादल और फिरोजपुर से प्रत्याशी सुखवीर बादल को हराने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी तीन मई से इस अभियान की शुरूआत की जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले सिखों की दुश्मन नम्बर एक कांग्रेस थी उसी तरह अब बादल परिवार के नेतृत्व वाली अकाली दल नम्बर एक दुश्मन है। उन्होंने गुरूग्रंथ साहिब के अपमान की घटनाओं और सिखों पर पुलिस फायरिंग की घटनाओं की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी से आईजी कुंवर विजय प्रताप को हटाए जाने के विरोध में कहा कि आज हर सिख कुंवर विजय प्रताप है। उन्होंने कहा कि हरशिमरत और सुखवीर को हराने के लिए मजबूत प्रत्याशी को समर्थन दिया जाए। भले ही कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत है तो उसे समर्थन दिया जाए। उन्होंने पंजाब एकता पार्टी प्रत्याशी सुखपाल खैहरा से मजबूत प्रत्याशी के पक्ष में हटने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव पंजाब को नया मोड देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो