scriptछत्तीसगढ़ में पंतजलि फूड यूनिट पार्क के लिए हो गई 70 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री, पढ़ें खबर | 70 acres land of Registry for Patanjali Food Park | Patrika News
भिलाई

छत्तीसगढ़ में पंतजलि फूड यूनिट पार्क के लिए हो गई 70 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री, पढ़ें खबर

जिले के घुमका व जालबांधा के बीच बीजेतला गांव में बहुत जल्द ही पंतजलि का फुड यूनिट पार्क आकार लेगा।

भिलाईApr 15, 2018 / 11:52 pm

Satya Narayan Shukla

Rajnandgaon patrika
राजनांदगांव@Patrika. जिले के घुमका व जालबांधा के बीच बीजेतला गांव में बहुत जल्द ही पंतजलि का फुड यूनिट पार्क आकार लेगा। यूनिट खोलने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद जमीन की रजिस्ट्री का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 60 किसानों द्वारा 70 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की जा चुकी है।
गौरतलब है कि बीजेतला गांव में पंतजलि के फुड यूनिट पार्क की स्थापना होनी है। कुछ समय पहले हरिद्वार से पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण महाराज ने बीजेतला गांव पहुंच कर जमीन का निरीक्षण किया था और मौके पर मौजूद किसानों से यूनिट के संबंध में चर्चा की थी। इसके बाद जमीन अधिग्रहण के समय कुछ किसानों ने इसका विरोध भी किया था। जिला प्रशासन के समझाइश के बाद किसानों जमीन की रजिस्ट्री कराने जुटे हुए हैं।
यूनिट खोलने के लिए करीब 500 एकड़ जमीन की जरुरत
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट खोलने के लिए करीब 500 एकड़ जमीन की जरुरत पड़ेगी और यूनिट की लागत करीब 5 सौ करोड़ रुपए होगी। अब तक 60 किसानों द्वारा 70 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की जा चुकी है। वहीं 110 किसानों ने जमीन रजिस्ट्री के लिए सहमति दे दी है। इन किसानों का जमीन जल्द ही रजिस्ट्री की जाएगी।
किसानों के जमीन का अधिग्रहण
वहीं घुमका क्षेत्र के पटेवा गांव में हिन्दूस्तान कॉपर लिमिटेड का यूनिट खोलने की तैयारी है। यहां पर भी किसानों के जमीन का अधिग्रहण काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि पटेवा में लिमिटेड के लिए 95 एकड़ जमीन की जरुरत है। अब तक 54 किसानों के 25 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। @Patrika
60 किसानों के 70 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री
@Patrika एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पंतजलि फुट यूूनिट के लिए अब तक 60 किसानों के 70 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। 110 किसानो ने रजिस्ट्री के लिए सहमति दे दी है। पटेवा में भी किसान रजिस्ट्री कराने सामने आ रहे हैं। @Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो