script1,22,000 डोज टीका लगाने का भिलाई-चरोदा निगम को टारगेट | Bhilai-Charoda Nigam targets to vaccinate 1,22,000 doses | Patrika News
भिलाई

1,22,000 डोज टीका लगाने का भिलाई-चरोदा निगम को टारगेट

अब तक 87,000 डोज किए पूरा.

भिलाईOct 26, 2021 / 10:34 pm

Abdul Salam

1,22,000 डोज टीका लगाने का भिलाई-चरोदा निगम को टारगेट

1,22,000 डोज टीका लगाने का भिलाई-चरोदा निगम को टारगेट

भिलाई. जिला में हितग्राहियों की संख्या के मुताबिक अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाना है। जिसमें भिलाई-चरोदा, नगर पालिक निगम क्षेत्र में रहने वाले 61,000 हितग्राहियों को दोनों डोज 1,22,000 टीका लगाने का टारगेट है। निगम क्षेत्र में इस वक्त वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है, यही वजह है कि विभाग यहां टीकाकरण के काम पर फोकस किए हुए हैं। अब तक भिलाई-चरोदा में रहने वाले तीस फीसदी लोगों को टीका लगाना शेष है।

87,000 डोज लगाया टीका
भिलाई-चरोदा में 61,000 लोगों को दोनों डोज टीका लगाया जाना है, जिसमें से 87,000 डोज टीका लगाया जा चुका है। अब यहां 35,000 डोज टीका लगना शेष है। इस तरह से 70 फीसदी वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। तीस फीसदी लगाने के लिए अब विभाग यहां योजना तैयार कर रहा है।

मांग के मुताबिक मोहल्लों में भी जा सकती है वैक्सीनेशन मोबाइल टीम
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा के आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि अगर वार्डों में पार्षदों की ओर से मांग आती है कि एक स्थान पर 100 या 200 लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, तो वहां मोबाइल टीम को भेजा जाएगा।

जिला में आज हुआ 4331 डोज वैक्सीनेशन
जिला में मंगलवार को 4331 डोज वैक्सीनेशन हुआ। अब तक 1515534 डोज टीका लगाया जा चुका है। वैक्सीन पर्याप्त होने के बाद भी वैक्सीनेशन सेंटरों में पहले जैसे लोगों की भीड़ नहीं लग रही है।

दुर्ग जिला में सबसे अधिक एक्टिव केस
प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव केस दुर्ग जिला में ही हैं। मंगलवार को 1523 लोगों की जांच किए, जिसमें से एक नया मरीज मिला। वहीं सोमवार को सूर्य विहार कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वह 22 अक्टूबर को ही कोलकाता से लौटे हैं।

रेलवे स्टेशन में जांच प्रभावित
दुर्ग और पावर हाउस रेलवे स्टेशन में जांच टीम के साथ लगे जवानों को हटा लिए जाने से जांच की संख्या में 80 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी पावर हाउस रेलवे स्टेशन में 300 के स्थान पर 77 लोगों की ही जांच की जा सकी। ऐसी ही स्थिति दुर्ग रेलवे स्टेशन की भी है। दोनों ही स्थान पर जवानों की तैनाती जरूरी है।

Home / Bhilai / 1,22,000 डोज टीका लगाने का भिलाई-चरोदा निगम को टारगेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो