भिलाई

चोरों की बल्ले बल्ले, घर में महंगी शराब मिली, छककर पीने के बाद अमरीकी डालर भी हाथ लगा

प्रगति नगर निवासी ट्रांसपोर्टर निर्मल सिंग रंधावा के सूने घर को चोरों (theft)ने निशाना बनाया। वो जब बेटी के पास इलाज कराने पुणे गए हुए थे, इस बीच वारदात को अंजाम दिया गया। घर की कामवाली ने चोरी की सूचना उनको दी है।

भिलाईSep 07, 2019 / 11:16 pm

Satya Narayan Shukla

चोरों की बल्ले बल्ले, घर में महंगी शराब मिली, छककर पीने के बाद अमरीकी डालर भी हाथ लगा

भिलाई@Patrika. प्रगति नगर निवासी ट्रांसपोर्टर निर्मल सिंग रंधावा के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया। वो जब बेटी के पास इलाज कराने पुणे गए हुए थे, इस बीच वारदात को अंजाम दिया गया। (Chhattisgarh police) घर की कामवाली ने चोरी की सूचना उनको दी है। (Bhilai patrika crime)पुलिस के मुताबिक मकान मालिक के आने पर रिपोर्ट दर्ज होगी। (theft) घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है। (Bhilai patrika) चोरों ने रंधावा के घर के मुख्य द्वार का सेंट्रल लॉक समेत पांच आलमारियों को तोड़कर आभूषण, नकदी, अमरीकी डॉलर और पूजा घर में रखी अरदास की रकम तक पर हाथ साफ कर दिया।
घर में शादी की तैयारी चल रही है, इसलिए आभूषण व नकदी रखे थे

रंधावा का बेटा अमरीका में है और बेटी पुणे में पढ़ रही है। इस वर्ष घर में शादी की तैयारी चल रही है, इसलिए आभूषण व नकदी घर में रखे थे। नेवई पुलिस के मुताबिक शनिवार को उनके घर कामवाली पहुंची तो ताला टूटा हुआ था। उसने चोरी की आशंका होने पर पड़ौसियों को बताया। उन्होंने रंधावा को सूचना दी।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के घर के पीछे कॉलोनी में चोरों ने बोला धावा, सीसी टीवी फुटेज में कैद

सब्बल से तोड़ा ताला
पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना किया गया। चोरों ने सब्बल का इस्तेमाल किया है। मकान के सामने का दरवाजा सेंट्रल लॉक को सब्बल से तोड़ा है। इसके बाद घर की पांच आलमारी के लॉकर तोड़ डाले। चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली है।
शराब की बोतल और नमकीन पैकेट मिले
पुलिस ने बताया कि घर के दरवाजा पर दो शराब की बोतल मिली। साथ ही नमकीन के पैकेट भी फेंका हुआ था। घटनास्थल को देखने से लगता है कि चोरों ने पहले मकान की रैकी की होगी। वहां बैठकर शराब भी पी।
यह भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड का उधारी चुकाने युवक ने अपनाया चोरी का रास्ता, चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा

सुंदर लाल गौर, प्रभारी थाना नेवई ने बताया कि चोरों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। घर की पांच आलमारी के ताला टूटे मिले। मकान मालिक के आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.