scriptBhilai वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5.45 लाख के वाहन बरामद | Bhilai vehicle thieves caught by police, vehicles worth 5.45 lakh recovered | Patrika News
भिलाई

Bhilai वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5.45 लाख के वाहन बरामद

जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी, जिसे गंभीरता से लेते पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र पतासाजी के निर्देश दिए। इस पर एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजकुमार लहरे, थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश धुव के नेतृत्व में एसीसीयू व थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के लिए लगाया गया।

भिलाईApr 29, 2024 / 09:08 pm

Abdul Salam

जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी, जिसे गंभीरता से लेते पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र पतासाजी के निर्देश दिए। इस पर एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजकुमार लहरे, थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश धुव के नेतृत्व में एसीसीयू व थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के लिए लगाया गया।

मुखबिरी पर किए घेरा बंदी

टीम ने संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी। मुखबिरी पर जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। सूचना मिल कि 2 व्यक्ति जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं। वे दोनों व्यक्ति वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में भिलाई नगर क्षेत्र में घुम रहे हैं। गठित टीम ने सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने नाम राहूल तांडी व भूषण बंजारी बताया।

वाहन चोरी करना स्वीकारा

पुलिस ने पूछताछ किया तो दोनों ने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 2 बाइक व 5 नग मोटर सायकल जिला रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 7 नग बाइक चोरी करना बताने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर जब्त किया। आगे की कार्रवाई थाना भिलाई नगर से की जा रही है।

चोरी की बाइक बेचने की फिराक में चढ़े पुलिस के हत्थे

गठित दुर्ग टीम को मुखबिरी हुई कि 2 व्यक्ति रामनगर उरला में चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हंै। गठित टीम ने तत्परता से घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सागर ढीमर व दानेश्वर साहू व वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर 3 बाइक थाना दुर्ग क्षेत्र से, 1 स्कूटर थाना मोहन नगर क्षेत्र से कुल 4 नग वाहन चोरी करने का अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की वाहन बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्रवाई थाना दुर्ग से की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों में राहूल तांडी, 20 साल, निवासी इंदौर, थाना मौदाहपारा, रायपुर, भूषण बंजारी उर्फ सोनू 24 साल, निवासी बीएसपी कालोनी, मरीन ड्राईव, थाना तेलीबांधा, रायपुर, सागर ढीमर, 20 साल, निवासी गौरा चौक, रामनगर, उरला थाना मोहन नगर, दुर्ग, दानेश्वर साहू, 19 साल निवासी रामनगर, उरला थाना दुर्ग हैं।

Home / Bhilai / Bhilai वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5.45 लाख के वाहन बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो