scriptनेशनल हाइवे-53 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस ने कंपनी ठेकेदार पर कसा शिकंजा | bridge plate fell under construction on National Highway, worker dead | Patrika News
भिलाई

नेशनल हाइवे-53 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस ने कंपनी ठेकेदार पर कसा शिकंजा

नेशनल हाइवे-53 पावर हाउस में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज से सेंट्रिंग हटाने के दौरान एक प्लेट नीचे काम कर रहे मजदूर श्यामलाल यादव (53 वर्ष) के सिर पर जा गिरा।

भिलाईSep 30, 2020 / 01:04 pm

Dakshi Sahu

नेशनल हाइवे-53 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस ने कंपनी ठेकेदार पर कसा शिकंजा

नेशनल हाइवे-53 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस ने कंपनी ठेकेदार पर कसा शिकंजा

भिलाई. नेशनल हाइवे-53 पावर हाउस में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज से सेंट्रिंग हटाने के दौरान एक प्लेट नीचे काम कर रहे मजदूर श्यामलाल यादव (53 वर्ष) के सिर पर जा गिरा। मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में मजदूर श्याम लाल यादव का भेजा बाहर आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। छावनी टीआई विनय सिंह ने बताया कि कैंप-1, तीन दर्शन मंदिर के पास रहने वाला मृतक श्यामलाल यादव मजदूरी कर रहा था। मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना दी। शव को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल की माच्र्युरी में रखवा दिया गया है।
नेशनल हाइवे-53 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस ने कंपनी ठेकेदार पर कसा शिकंजा
दो दिन पहले ही शुरू किया था काम
कोलकाता की कंपनी रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का नेशनल हाइवे -53 पर फ्लाइ ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। लॉकडाउन की वजह से लोकल कार्य बंद पड़े थे। श्याम लाल यादव अपने परिवार का गुजर बसर करने के लिए कंपनी में दो दिन पहले ही काम पर लगा था। ठेकेदार के अधीन रहकर काम कर रहा था ।
कंपनी ठेकेदार और सुपरवाइजर से पूछताछ
मजदूर की मौत की शिकायत पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने कहा कि कंपनी के ठेकेदार और सुपरवाइजर से पूछताछ की जा रही है। कार्य के दौरान की गई लापरवाही और सुरक्षा के मापदंडों की जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Home / Bhilai / नेशनल हाइवे-53 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस ने कंपनी ठेकेदार पर कसा शिकंजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो