scriptBSP कर्मियों के लिए अच्छी खबर, SAIL पेंशन ट्रस्ट की बैठक में फैसला होते ही वर्करों के NPS खाते में पहुंचा 1430 करोड़ | BSP personnel will get the benefit of National Pension Scheme | Patrika News
भिलाई

BSP कर्मियों के लिए अच्छी खबर, SAIL पेंशन ट्रस्ट की बैठक में फैसला होते ही वर्करों के NPS खाते में पहुंचा 1430 करोड़

SAIL प्रबंधन के इस निर्णय से सेल में कार्यरत अधिकारियों को अब पेंशन योजना के कुल अंशदान पर ब्याज का भी लाभ प्राप्त हो पाएगा।

भिलाईSep 16, 2021 / 01:38 pm

Dakshi Sahu

BSP कर्मियों के लिए अच्छी खबर, SAIL पेंशन ट्रस्ट की बैठक में फैसला होते ही वर्करों के NPS खाते में पहुंचा 1430 करोड़

जिला आबकारी अधिकारी की महिला से अश्लील चैट सोशल मीडिया में वायरल, आधी रात थाने पहुंच अधिकारी ने की शिकायत,जिला आबकारी अधिकारी की महिला से अश्लील चैट सोशल मीडिया में वायरल, आधी रात थाने पहुंच अधिकारी ने की शिकायत,BSP कर्मियों के लिए अच्छी खबर, SAIL पेंशन ट्रस्ट की बैठक में फैसला होते ही वर्करों के NPS खाते में पहुंचा 1430 करोड़

भिलाई. सेल (SAIL) पेंशन ट्रस्ट की बैठक बुधवार को सेल मुख्यालय नई दिल्ली में हुई। सेफी चेयरमैन एनके बन्छोर ने बताया कि सेल प्रबंधन ने सेल में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सेल पेंशन योजना के अंशदान की जमा राशि को अधिकारियों के व्यक्तिगत राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के खाते में हस्तांतरित करने का निर्णय लेते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस संदर्भ में सेल प्रबंधन ने सकारात्मक कदम उठाते हुए बुधवार को लगभग 1430 करोड़ रुपए अधिकारियों व कर्मचारियों के राष्ट्रीय पेंशन योजना के खाते में हस्तांतरित करना प्रारंभ किया है। प्रबंधन के इस निर्णय से सेल में कार्यरत अधिकारियों को अब पेंशन योजना के कुल अंशदान पर ब्याज का भी लाभ प्राप्त हो पाएगा। इस हस्तांतरण के पश्चात अधिकारियों को उनके एनपीएस खातों में अधिकतम 15 लाख रुपए तक की राशि हस्तांतरित होगी जो कि 2007 से 2020 के मध्य उनके सेल पेंशन योजना के मद में उन्हें प्राप्त होनी थी।
बैठक में मौजूद थीं सेल चेयरमैन
बैठक में सेल चेयरमैन सोमा मंडल, डायरेक्टर प्रचालन एवं तकनीकी एचएन राय, डायरेक्टर फाइनेंस अमीत सेन, सेल पेंशन ट्रस्ट के चेयरमैन, केके सिंह कार्यपालक निदेशक सतर्कता सतपथी, डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दासगुप्ता ,एवी कमलाकर, अमरेंद्र प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एसके दुबे, एके सिन्हा, एके तुलसियानी, मुख्य महाप्रबंधक फाइनेंस डॉक्टर एके पंडा, सुरेश रंगनानी एवं सेफी से एनके बंछोर, चंचल सिंह, यूनियन से इंटक एसके बघेल, सीटू से काली कुमार सन्याल, एटक से रामाश्रय सिंह, एचएमएस राजेंद्र सिंह, बीएमएस आरएन मोहंता उपस्थित थे।
पेंशन के लिए एनपीएस अनिवार्य नहीं, वैकल्पिक होगा
सीूट यूनियन के एसपी डे ने बताया है कि सेल पेंशन में प्रबंधन के अंशदान को अनिवार्यत: एनपीएस में भेजे जाने से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं एवं दिक्कतों से संबंधित सीटू यूनियन द्वारा व्यक्त की जा रही आशंका को आज कुछ अधिकारियों ने भी स्वीकारा। अंतत: यह फैसला हुआ कि एनपीएस में पंजीयन करवाना कर्मियों के लिए अनिवार्य नहीं होगा। यह भी निर्णय हुआ कि 31 मार्च 2021 तक सेल मे सेवारत रहे कर्मचारियों के लिए सेल प्रबंधन पेंशन का अपना अंशदान एनपीएस में जमा कर देगा। सभी कर्मचारी, जिन्होंने प्रान खाता खोल लिया है, उनके खाता में प्रबंधन अपना अंशदान भेज देगा। कर्मी अपने प्रान खाते में इस राशि को देख पाएंगे। जिन्होंने प्रान खाता नहीं बनाया है उनकी राशि सेल पेंशन ट्रस्ट में रहेगी। एक माह पश्चात इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Home / Bhilai / BSP कर्मियों के लिए अच्छी खबर, SAIL पेंशन ट्रस्ट की बैठक में फैसला होते ही वर्करों के NPS खाते में पहुंचा 1430 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो