scriptCM ने गांव के बचपन के दोस्त को कराई हेलीकॉप्टर की यात्रा, सोशल मीडिया में लिखा बचपन में इन्हीं साथियों के साथ गलियों में घूमा | CM made a helicopter tour to the childhood friend of the village | Patrika News
भिलाई

CM ने गांव के बचपन के दोस्त को कराई हेलीकॉप्टर की यात्रा, सोशल मीडिया में लिखा बचपन में इन्हीं साथियों के साथ गलियों में घूमा

दशहरा के दिन सीएम बघेल दुर्ग जिले के अपने पैतृक ग्राम कुरुदडीह में नया खाई त्योहार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के बाद अपने बचपन के मित्रों और ग्रामीणों से मुलाकात की।

भिलाईOct 16, 2021 / 12:09 pm

Dakshi Sahu

CM ने गांव के बचपन के दोस्त को कराई हेलीकॉप्टर की यात्रा, सोशल मीडिया में लिखा बचपन में इन्हीं साथियों के साथ गलियों में घूमा

CM ने गांव के बचपन के दोस्त को कराई हेलीकॉप्टर की यात्रा, सोशल मीडिया में लिखा बचपन में इन्हीं साथियों के साथ गलियों में घूमा

भिलाई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CG CM Bhupesh Baghel) अपने ठेठ छत्तीसगढ़ी और ग्रामीण अंदाज के लिए हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने बचपन के दोस्त के हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा पूरी की। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। दशहरा के दिन सीएम बघेल दुर्ग जिले के अपने पैतृक ग्राम कुरुदडीह में नया खाई त्योहार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के बाद अपने बचपन के मित्रों और ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन के एक दोस्त को हेलीकॉप्टर से दुर्ग से रायपुर तक की यात्रा भी कराई।
दोस्त ने जाहिर की थी हेलीकॉप्टर देखने की इच्छा
दशहरा पर हर साल मुख्यमंत्री भूपेश अपने पैतृक गांव आते हैं। पिछले साल जब वे गांव आए थे तब उनके बचपन के दोस्त नारायण निषाद ने कहा था कि अब तो तुम मुख्यमंत्री बन गए हो, बड़े-बड़े हेलीकॉप्टर में घूमते हो। कभी समय मिले तो मुझे भी अपना हेलीकॉप्टर दिखा देना। मुख्यमंत्री जब इस बार दशहरा में गांव पहुंचे तो उन्हें अपने दोस्त नारायण निषाद की बात याद आई। उन्होंने नारायण से छत्तीसगढ़ी में कहा- चल तोला आज हेलीकॉप्टर में घुमाहूं। कुछ देर ग्रामीणों से बातचीत के बाद सीएम बघेल अपने दोस्त को साथ लेकर दुर्ग के हेलीपैड पहुंचे। फिर दोनों रायपुर आ गए।
CM ने गांव के बचपन के दोस्त को कराई हेलीकॉप्टर की यात्रा, सोशल मीडिया में लिखा बचपन में इन्हीं साथियों के साथ गलियों में घूमा
मुख्यमंत्री बघेल ने सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीरें
मुख्यमंत्री बघेल ने बचपन के दोस्त को देखते ही पूछा की नारायण तुम्हें नजर का चश्मा कब से लग गया। गांव की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि गांव में पुराने दोस्तों से बातचीत करने का अवसर मिला। बचपन की यादें ताजा हो गईं। बचपन के दिनों में अपने इन्हीं साथियों के साथ गलियों में घूमा करता था। आज दशहरा के दिन वही यादें फिर से ताजा हो गई। पैतृक गांव में पूजा के बाद सीएम बघेल दुर्ग और रायपुर के अलग-अलग दशहरा उत्सव में शामिल हुए।

Home / Bhilai / CM ने गांव के बचपन के दोस्त को कराई हेलीकॉप्टर की यात्रा, सोशल मीडिया में लिखा बचपन में इन्हीं साथियों के साथ गलियों में घूमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो