scriptप्रधानपाठक का सवाल सुनकर गुस्से से लाल हो गई महिला शिक्षाकर्मी, कर दी जमकर धुलाई | Female teacher beaten by head master | Patrika News
भिलाई

प्रधानपाठक का सवाल सुनकर गुस्से से लाल हो गई महिला शिक्षाकर्मी, कर दी जमकर धुलाई

प्रभारी प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ बलदाऊ राम चंद्राकर की उन्हीं के स्कूल में पूर्व में पदस्थ शिक्षा कर्मी वर्ग-3 देहुति साहू व उनके मामा तुलसीराम साहू (पटवारी) ने पिटाई कर दी थी।

भिलाईJul 30, 2019 / 04:33 pm

Dakshi Sahu

school teacher

प्रधानपाठक का सवाल सुनकर गुस्से से लाल हो गई महिला शिक्षाकर्मी, कर दी जमकर धुलाई

बालोद. गुंडरदेही विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डौकीडीह में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक के साथ मारपीट करने वाले पटवारी मामा व शिक्षाकर्मी भांजी को जेल हो गई। अब शिक्षाकर्मी भांजी पर निलंबन की कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जिला शिक्षा विभाग अब दुर्ग जेल अधीक्षक व थाना प्रभारी अंडा से मामले की जानकारी भी मांगने पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है। इतने दिनों से इन पर कार्रवाई नहीं होने से अब सवाल भी उठ रहे है।
Read more: ऐतिहासिक फैसला: छत्तीसगढ़ में पहली बार पांच साल की बच्ची से रेप करने वाले नाबालिग को दस साल की कठोर सजा….

घटना 13 अप्रैल 2013 की है
जानकारी के मुताबिक यह घटना 13 अप्रैल 2013 की है, जहां 3 मई 2006 से प्रभारी प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ बलदाऊ राम चंद्राकर की उन्हीं के स्कूल में पूर्व में पदस्थ शिक्षा कर्मी वर्ग-3 देहुति साहू व उनके मामा तुलसीराम साहू (पटवारी) ने पिटाई कर दी थी। शिकायत प्रभारी प्रधान पाठक ने थाना अंडा में दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच हुई।
Read more: सभी विषय में पास छात्रा को इस विवि ने थमाया ऐसा Result घर में बताने से हिचकिचाने लगी, डिप्रेशन में छात्रा….

न्यायालय ने 27 जून को फैसला सुनाया
जांच में मामा तुलसी राम व शिक्षा कर्मी भांजी देहुति दोषी पाए। दुर्ग न्यायालय ने 27 जून 2019 को फैसला सुनाया और पटवारी मामा व शिक्षाकर्मी भांजी को 6 माह की कैद की सजा सुनाई थी।
यह है पूरा मामला
शिक्षा कर्मी वर्ग तीन देहुति साहू अवैतनिक अवकाश ली थी। 13 अप्रैल 2013 को वह अवैतनिक अवकाश से वापस स्कूल ज्वाइनिंग करने पहुंची। उनके साथ पति व उनके पटवारी मामा भी आए थे। प्रभारी प्रधान पाठक बलदाऊ ने कहा कि आप बीईओ से ज्वाइनिंग संबंध में पत्र लिखवाकर कर ले आओ, फिर ज्वाइनिंग हो जाएगी। यह सुनकर देहुति भड़क गई और प्रभारी प्रधान पाठक को अपने मामा के साथ मिलकर मारपीट की। दोनों गाली-गलौज करने लगे। जिससे प्रभारी प्रधान पाठक के हाथ गले व सिर में चोट लगी।
Chhattisgarh Balod से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bhilai / प्रधानपाठक का सवाल सुनकर गुस्से से लाल हो गई महिला शिक्षाकर्मी, कर दी जमकर धुलाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो