scriptभिलाई-चरोदा में बांटा जा रहा 30 साल के लिए पट्टा | Patta for 30 years being distributed in Bhilai-Charoda | Patrika News
भिलाई

भिलाई-चरोदा में बांटा जा रहा 30 साल के लिए पट्टा

नया 30 ई-रिक्शा आया,

भिलाईMay 26, 2022 / 11:23 pm

Abdul Salam

भिलाई-चरोदा में बांटा जा रहा 30 साल के लिए पट्टा

भिलाई-चरोदा में बांटा जा रहा 30 साल के लिए पट्टा

भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा में पट्टे का वितरण शुरू किया गया है। गुरुवार को महापौर निर्मल कोसरे व आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने हितग्राहियों को पट्टा बांटा। यह पट्टा राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत दिया जा रहा है। अब तक 139 पट्टा बांटा जा चुका है।

10 रुपए वर्गफुट
पट्टा के लिए सर्वे किया जा रहा है, इसके बाद उस जमीन का 10 रुपए वर्गफुट निगम वसूल रहा है। तब यह पट्टा लोगों के हाथ में पहुंच रहा है। 194 पट्टा अभी प्रोसेस में है। इस तरह से करीब 333 पट्टा बांटा जाना है।

पट्टा आज बांटे
नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में गुरुवार को महापौर व आयुक्त ने 30 साल का पट्टा बांटा। जिन हितग्राहियों को पट्टा दिया गया उसमें विजिया यादव, भूनेश्वर, वेद प्रकाश, विशाल यादव, शिव कुमार वार्ड-37 सिरसा भांठा के शामिल थे। इस मौके पर एमआईसी सदस्य मोहन साहू, राजू वर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

एनएसयूआई ने दी झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि
स्नेह संपदा स्कूल जाकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने झीरम घाटी की घटना में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं व जवानों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह, आकाश कनोजिया, राहुल मिश्रा, विशेष गौतम, गुरमुख सिंह, फतेह सिंह, तुषार कुमार, विशाल मार्टिन मौजूद थे।

महिला सफाई कर्मियों को सिखाया जा रहा ई-रिक्शा चलाना
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा की महिला सफाई कर्मियों को इन दिनों ई-रिक्शा चलाना सिखाया जा रहा है। महिला सफाई कर्मियों के सहारे घर-घर से कचरा कलेक्शन व उसे डंप करने का काम करवाया जाएगा। नए ई-रिक्शा के आने के बाद कर्मियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निगम के बीनू वर्मा इन कर्मियों को यह प्रशिक्षण दे रहे हैं।

नया 30 ई-रिक्शा आया
भिलाई-चरोदा निगम में 30 नया ई-रिक्शा आया है। जिसके माध्यम से वार्डों में सफाई का काम और बेहतर करने की तैयारी चल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो