scriptयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया 6 स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, कन्फर्म टिकट वाले ही कर पाएंगे सफर | Railways expanded the operation of 6 special trains for passengers | Patrika News
भिलाई

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया 6 स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, कन्फर्म टिकट वाले ही कर पाएंगे सफर

गाडिय़ों में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इन गाडिय़ों में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

भिलाईMar 17, 2021 / 06:09 pm

Dakshi Sahu

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया 6 स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, कन्फर्म टिकट वाले ही कर पाएंगे सफर

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया 6 स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, कन्फर्म टिकट वाले ही कर पाएंगे सफर

भिलाई. रेल यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर मुंबई, भुवनेश्वर, पूरी, सूरत, विशाखापट्टनम व निजामुद्दीन की ओर जाने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है। इन सभी गाडिय़ों में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इन गाडिय़ों में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
इन गाडिय़ों का किया रेलवे ने विस्तार
लोकमान्य तिलक टर्मिनल व हावड़ा के बीच चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल, 2021 तक चल रही थी। जिसके परिचालन में 1 जुलाई, 2021 तक विस्तार किए हैं। 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 2 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक व इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 02102 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से हर रविवार व गुरुवार को 4 अप्रैल से 1 जुलाई, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा। जिससे यात्री को सुविधा मिलेगी।
पोरबंदर-सांतरागाछी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 09093/ 09094 पोरबंदर-सांतरागाछी-पोरबंदर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा हर शुक्रवार को पोरबंदर से 4 अप्रैल, 2021 व प्रत्येक रविवार को सांतरागाछी से 18 मार्च, 2021 से शुरू की जा रही है। यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलती रहेगी। इस गाड़ी में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू, 10 स्लीपर, 2 एसएलआर 4 सामान्य व 1 पेंट्रीकार सहित कोच होंगे।

Hindi News/ Bhilai / यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने किया 6 स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, कन्फर्म टिकट वाले ही कर पाएंगे सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो