scriptरेलवे Alert: 31 दिसंबर तक चलेगी छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें, कई गाडिय़ों के फेरे भी बढ़े | These trains passing through Chhattisgarh will run till 31 December | Patrika News
भिलाई

रेलवे Alert: 31 दिसंबर तक चलेगी छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें, कई गाडिय़ों के फेरे भी बढ़े

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के 9 फेरों के लिए विस्तार किया गया।

भिलाईDec 22, 2020 / 02:35 pm

Dakshi Sahu

रेलवे Alert: 31 दिसंबर तक चलेगी छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें, कई गाडिय़ों के फेरे भी बढ़े

रेलवे Alert: 31 दिसंबर तक चलेगी छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें, कई गाडिय़ों के फेरे भी बढ़े

भिलाई. रेल यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर, 2020 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार किया गया है। यह विस्तार अगले निर्देश तक जारी रहेगा। दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर तक और अंबिकापुर से छूटने वाली अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर तक चल रही थी। इन दोनों गाडिय़ों के परिचालन में विस्तार किया गया है। यह विस्तार अगले निर्देश तक जारी रहेगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा के फेरे बढ़े
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के 9 फेरों के लिए विस्तार किया गया। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को 4 से 29 दिसंबर तक चल रही है। इस गाड़ी का परिचालन 29 जनवरी 2021 तक किया गया है। इसी प्रकार हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक रविवार व गुरुवार को 3 से 31 दिसंबर तक चल रही है। इस गाड़ी के परिचालन में 31 जनवरी तक विस्तार किया गया है।
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल के तहत आने वाले राजमंड्री स्टेशन में यार्ड का आधुनिकीकरण व नॉन इंटरलाकिंग का काम 24 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
परिवर्तित मार्ग की गाडिय़ां
– 28 दिसंबर व 1, 4 और 8 जनवरी 2021 को विशाखापटनम व निजामुद्दीन स्टेशनों के मध्य चलने वाली विशाखापटनम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग व्याहा विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़ा-टिटलागढ़ -रायपुर-गोंदिया-नागपुर के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
– 27, 30 दिसंबर 2020 और 3 व 6 जनवरी, 2021 को निजामुद्दीन और विशाखापटनम स्टेशनों के मध्य चलने वाली निजामुद्दीन-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग व्याहा नागपुर – गोंदिया – रायपुर – टिटलागढ़ – रायगढ़ा – विजयवाड़ा – विशाखापटनम के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
– 27 दिसंबर, 2020 व 3 जनवरी 2021 को प्रत्येक रविवार को पूरी व ओखा स्टेशनों के मध्य चलने वाली पुरी-ओखा स्पेशल परिवर्तित मार्ग व्याहा विशाखापटनम- रायगढ़ा- टिटिलागढ़-रायपुर- गोंदिया-नागपुर -वर्धा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
– 30 दिसंबर 2020 और 6 जनवरी 2021 को प्रत्येक बुधवार को पूरी व ओखा स्टेशनों के मध्य चलने वाली ओखा-पूरी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग व्याहा वर्धा- नागपुर-गोंदिया-रायपुर- टिटिलागढ़-रायगढ़ा-विशाखापटनम के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
– 31 दिसंबर 2020 व 7 जनवरी 2021 को प्रत्येक गुरुवार को विशाखापटनम व गांधीधाम स्टेशनों के मध्य चलने वाली विशाखापटनम-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया विशाखापटनम-रायगढ़ा- टिटिलागढ़-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-वर्धा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
– 27 दिसंबर 2020 व 3 जनवरी 2021 को प्रत्येक रविवार को गांधीधाम और विशाखापटनम स्टेशनों के मध्य चलने वाली गांधीधाम-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया वर्धा-नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़ा-विजयवाड़ा-विशाखापटनम के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
– 24 दिसंबर 2020 व 7 जनवरी 2021 को हावड़ा और यशवंतपुर स्टेशनों के मध्य चलने वाली हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग व्याहा खडग़पुर-झारसुगुडा बिलासपुर-गोंदिया-चंद्राफोर्ट-बल्हारशाह-विजयवाड़ा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
– 25 दिसंबर 2020 व 8 जनवरी 2021 को यशवंतपुर और हावड़ा स्टेशनों के मध्य चलने वाली यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा- बल्हारशाह-चंद्राफोर्ट-गोंदिया-बिलासपुर-झारसुगुडा-खडग़पुर के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

Hindi News/ Bhilai / रेलवे Alert: 31 दिसंबर तक चलेगी छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें, कई गाडिय़ों के फेरे भी बढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो