भिलाईPublished: Jun 02, 2023 09:40:33 pm
Abdul Salam Salam
बाघा बॉर्डर से 28 दिनों में लौटा भिलाई
भिलाई. बीएमवाय चरोदा की गुमनाम गलियों में जमील खान का रहना होता है। वे जब छत्तीसगढ़ से बाहर निकलते हैं, तब देश के तमाम धार्मिक स्थलों तक पहुंचते हैं। साइकिल से पूरे देश का भ्रमण वे कर चुके हैं। अब तक करीब 65 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं। 58 साल की उम्र में वे फिर एक बार साइकिल से लंबी दूरी तय करने की तैयारी करने में जुटे हैं। दूसरे राज्यों में साइकिल से पर्यावरण के बचाव को लेकर सफर पर निकलने वाले जमील को हर कोई जानता है। वे उनके ठहरने और खाने का इंतजाम भी करते हैं।