scriptएबीवीपी ने आरोपों को झूठा बताकर किया प्रदर्शन | abvp protest in bhilawara | Patrika News
भीलवाड़ा

एबीवीपी ने आरोपों को झूठा बताकर किया प्रदर्शन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाSep 14, 2018 / 11:39 am

Jyoti Patel

rajasthan news

एबीवीपी ने आरोपों को झूठा बताकर किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर के नेतृत्व में गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जाट छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों को निराधार बताया। प्रांत सहमंत्री गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य साथियों पर मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग एएसपी की गई। इस दौरान जिला सहसंयोजक विकास प्रजापति, शरदसिंह चौहान, देवेन्द्रसिंह कोलपुरा, पूर्व छात्रसंघ महासचिव रविसिंह राठौड़, सुरेन्द्रसिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजुद थे।
तेजाजी का झण्ड़ा भीम रवाना

वहीं दूसरी तरफ मंगरा मेरवाड़ा मित्र मंडल की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आजाद नगर से तेजाजी का झण्ड़ा ढ़ोल नगाड़ो के साथ ले जाया गया। मंडल के अध्यक्ष लाखनसिंह ने इस बारे जानकारी देते बताया कि विगत २० वर्षो से भीलवाड़ा से भीम स्थित तेजाजी मंदिर पर ध्वज चढ़ाया जाता रहा है। ध्वज सुबह आजाद नगर से सुबह ८ बजे पूर्व सभापति ओम नराणीवाल ने रवाना किया। विभिन्न मार्गो से होता हुआ ध्वज में शामिल श्रद्धालु आरटीओ रोड पहुंचेऔर यहां से बस द्वारा भीम जाएंगे। इस दौरान ध्वज में शामिल महिलाएं एवं युवतियां भजनों पर नृत्य करती जा रही थी। लाखनङ्क्षसह ने बताया कि गुरूवार रात्रि को भजनसंध्या का आयोजन हुआ। जिसमें शहर विद्यालय लशंकर अवस्थी, वार्ड ११ के पार्षद गणपतलाल पारीक, प्रहलाद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। ध्वज कार्यक्रम के दौरान श्याम सुवालका, रोडसिंह, घेवरसिंह, नरेन्द्रसिंह, बुद्यसिंह, दिनेश सिंह, भंवरसिंह, गिरधारीसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो