
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने चित्तौडग़ढ़ कपासन नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी (ईओ) अनिल जिंगोनिया को मंगलवार रात माण्डल तिराहे के निकट रोककर कार से 1 लाख 32 हजार रुपए बरामद किए।
भीलवाड़ा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी (ईओ) अनिल जिंगोनिया को मंगलवार रात माण्डल तिराहे के निकट रोककर कार से 1 लाख 32 हजार रुपए बरामद किए। चालक और ईओ को माण्डल चौकी ले जाया गया। जहां उनसे देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। एसीबी ने राशि जब्त कर ली।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता को सूचना मिली कि पालिका ईओ जिंगोनिया दीपावली पर रिश्वत की राशि एकत्र कर कार से जयपुर स्थित घर जा रहे है। निरीक्षक शिवप्रकाश टेलर की अगुवाई में टीम ने माण्डल तिराहे पर निगरानी की। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही कार रोकी। इसमें ईओ और चालक थे। दोनों को निकालकर वाहन की तलाशी ली तो कार के डेस्क बोर्ड के अंदर 1 लाख 32 हजार रुपए मिले।
इस राशि के बारे में एसीबी ने ईओ से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर ईओ और उनके चालक को निकट ही माण्डल चौकी लाया गया। जहां उनसे गहनता से पूछताछ की गई। इस सम्बंध में रिपोर्ट बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए एसीबी मुख्यालय भेजी जाएगी।
कैशियर ने छपवाई फर्जी रसीदें, फीस के 90 लाख रुपए का गबन
भीलवाड़ा. शहर के आजादनगर स्थित निजी विद्यालय में विद्यार्थियों की फीस में हेराफेरी कर महिला कैशियर ने 90 लाख रुपए का गबन कर लिया। विद्यालय प्रशासन ने जांच करवाई तो पोल खुलकर सामने आ गई। प्रबंधन ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच कर रही है।
थानाप्रभारी नवनीत व्यास के अनुसार सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के प्रशासक ओपी तिवारी ने मामला दर्ज कराया कि आजादनगर स्थित विद्यालय की शाखा में नया बापूनगर निवासी निर्मला श्रीवास्तव कैशियर है। नए विद्यार्थियों की फीस जमा करने का काम निर्मला देखती थी। हिसाब-किताब वहीं रखती थी।
Published on:
17 Oct 2017 11:36 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
