31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा: हारा हूं बाबा पर तूझ पर भरोसा है, जीतेगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है…

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में श्याम बालाजी संकीर्तन में विख्यात भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल ने मधुर भजनों की गंगा बहाई। एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की खुमारी लोगों पर इस कदर चढ़ी कि हर भक्त झूमने लगा। मौका था राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउंड पर श्री श्याम बालाजी संकीर्तन का। गुरुवार रात ग्यारह बजे जैसे ही कन्हैया मित्तल ने आकर्षक रूप से सजाए गए मंच पर प्रवेश किया। श्रोताओं ने श्याम बाबा के जयकारे लगाए।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा: हारा हूं बाबा पर तूझ पर भरोसा है, जीतेगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है...

भीलवाड़ा: हारा हूं बाबा पर तूझ पर भरोसा है, जीतेगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है...

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में श्याम बालाजी संकीर्तन में विख्यात भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल ने मधुर भजनों की गंगा बहाई। एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की खुमारी लोगों पर इस कदर चढ़ी कि हर भक्त झूमने लगा। मौका था राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउंड पर श्री श्याम बालाजी संकीर्तन का। गुरुवार रात ग्यारह बजे जैसे ही कन्हैया मित्तल ने आकर्षक रूप से सजाए गए मंच पर प्रवेश किया। श्रोताओं ने श्याम बाबा के जयकारे लगाए।


गायक मित्तल की एक झलक पाने को बेताब लोगों ने तालियों की गडगड़ाहट से परिसर को गूंजा दिया। हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा, जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे दर्शक लगाते रहे। इस दौरान मित्तल के भजन गजब मेरे खाटू वाले, गजब तेरे ठाट निराले, हारा हूं बाबा पर तूझ पर भरोसा है, जीतेगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है, म्हाने यहां अच्छा लागे, तू कृपा रखना बाबा, कीर्तन करवाउंगा जैसे सुरीले भजन प्रस्तुत करके सबका मनमोह लिया।

मित्तल ने खाटू श्याम, हनुमान जी, माताजी समेत कई भगवान के भजन गाए। इससे पहले हरियाणा की परविंदर पलक व इटारसी की कृतिका मालवीय ने भी भजनों की प्रस्तुति देकर शहर के लोगों को भजनों से बांधे रखा। मंच पर खाटू श्याम का दरबार सजाया गया। यहां बेंगलूरु से मंगवाए गए फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार किया गया। खाटू श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने भजन गायकों को दुपटटा पहना कर स्वागत किया। देर रात तक भजन संध्या जमी। पंडित अशोक व्यास ने संचालन किया।

Story Loader