11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीए परीक्षा में शीर्ष-50 रैंक में भीलवाड़ा की आकांक्षा, सिद्धि व यश

भीलवाड़ा. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए सीए फाइनल व इंटरमीडिएट-नवम्बर 2022 में परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। पहली बार दोनों परीक्षाओं का परिणाम एकसाथ घोषित किया गया।

2 min read
Google source verification
सीए परीक्षा में शीर्ष-50 रैंक में भीलवाड़ा की आकांक्षा, सिद्धि व यश

सीए परीक्षा में शीर्ष-50 रैंक में भीलवाड़ा की आकांक्षा, सिद्धि व यश

भीलवाड़ा. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए सीए फाइनल व इंटरमीडिएट-नवम्बर 2022 में परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। पहली बार दोनों परीक्षाओं का परिणाम एकसाथ घोषित किया गया। आम तौर पर दोनों के परिणाम में एक सप्ताह से 10 दिन तक का अंतर होता है। इस बार संस्थान ने मूल्यांकन कार्य में ऑनलाइन पद्धति व तकनीक इस्तेमाल की। भीलवाड़ा के विद्यार्थियों को ऑल इंडिया रैंक पाई। शाखा अध्यक्ष निर्भीक गांधी ने बताया कि भीलवाड़ा शाखा से सीए फाइनल में आकांक्षा दरगड ने 537 अंक प्राप्त कर के देश में 48वीं रैंक हासिल की। इंटरमीडिएट में सिद्धि जैन ने ऑल इंडिया में 37वीं एवं यश सुराना ने 47वीं रैंक हासिल की।

शाखा के को-सिकासा अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि शाखा की ओर से सभी रैंक होल्डर का महावीर स्कूल खेल मैदान पर सम्मान किया गया। बुधवार शाम 4 बजे पटेल नगर स्थित शाखा परिसर पर सीए फाइनल में पास एवं नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सम्मान किया जाएगा।
-----------
सिकासा अध्यक्ष अलोक सोमानी बोले, सीए फाइनल में जिले से आकांक्षा ने 594 अंक प्राप्त कर प्रथम, शौर्य गर्ग 512 अंक के साथ द्वितीय, यश बंसल 477 अंक के साथ तृतीय, प्रशांत जागेटिया 476 अंक के साथ चौथे व शिवम् लाहोटी 475 अंक के साथ जिले में पांचवें नंबर पर रहे।इंटरमीडिएट में सिद्धि जैन 800 में से 605 अंक लाकर जिले में प्रथम, यश सुराना 594 अंक के साथ द्वितीय, दिव्य बत्रा 582 अंक के साथ तृतीय, तन्मय सोमानी 563 अंक के साथ चौथे व पीयूष डागलिया 540 अंक के साथ पांचवें नंबर पर रहे।
-------
भीलवाड़ा के विद्यार्थी, जो रहे टॉपर
भीलवाडा शाखा के सिकासा अध्यक्ष अलोक सोमानी ने बताया कि सीए फाइनल में भीलवाड़ा जिले से आकांक्षा दरगड ने 594 अंक प्राप्त कर प्रथम, शौर्य गर्ग 512 अंक के साथ द्वितीय, यश बंसल 477 अंक के साथ तृतीय, प्रशांत जागेटिया 476 अंक के साथ चौथे एवं शिवम् लाहोटी 475 अंक के साथ जिले में पांचवें नंबर पर रहे। इंटरमीडिएट में सिद्धि जैन कुल 800 में से 605 अंक लाकर जिले में प्रथम, यश सुराना 594 अंक के साथ द्वितीय, दिव्य बत्रा 582 अंक के साथ तृतीय, तन्मय सोमानी 563 अंक के साथ चौथे एवं पियूष डागलिया 540 अंक के साथ जिले में पांचवें नंबर पर रहे। शाखा के को-सिकासा अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि शाखा की ओर से सभी रैंक होल्डर का महावीर स्कूल खेल मैदान पर सम्मान किया गया।
------
सिद्धी : पीएचडी करने की इच्छा
सीए इंटरमीडिएट में जिले में प्रथम सिद्धी जैन ने सफलता में टीचर्स, पिता संजय जैन व माता शकुंतला देवी को हाथ बताया।मार्गदर्शक प्रदीप लाठी व सुनीत नैनावटी को श्रेय दिया। सिद्धी आर्टिकलशिप व पीएचडी करना चाहती है।

यश: नाना-नानी और गुरुजनों को श्रेय
इंटरमीडिएट में रैंक हासिल करने वाले यश सुराना ने नाना-नानी, माता अनिता व पिता देवेन्द्र को कामयाबी का श्रेय दिया। मार्गदर्शक रहे टीचर को भी श्रेय देते है। सीए बनने के साथ आर्टिकलशिप करने का विचार है।

आकांक्षा: पिता को श्रेय, जॉब की चाह
सीए फाइनल में आकांक्षा दरगड ने 48वीं ऑल इंडिया रैंक पाई। आकांक्षा ने कहा कि टीचर्स से मिली गाइडलाइन के साथ ही पिता दिनेश दरगड़ ने हमेशा प्रेरित किया। अब अच्छी जगह जॉब की इच्छा है।
--------
परीक्षा नाम ऑल इंडिया भीलवाड़ा शाखा
सीए इंटर ग्रुप 1 21.19 21.87
सीए इंटर ग्रुप 2 24.44 50.60
सीए इंटर बॉथ ग्रुप 12.72 22.34
सीए फाइनल ग्रुप 1 21.39 27.21
सीए फाइनल ग्रुप 2 18.61 21.34
सीए फाइनल बॉथ ग्रुप 11.09 16.93