scriptबैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा बीएमपी प्रत्याशी | BMP candidate arrived in bullock cart to file nomination | Patrika News
भीलवाड़ा

बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा बीएमपी प्रत्याशी

BMP candidate arrived in bullock cart to file nomination भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन पत्र पेश हुआ। बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष यह नामांकन पत्र पेश किया।

भीलवाड़ाMar 30, 2024 / 10:46 am

Narendra Kumar Verma

बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा बीएमपी प्रत्याशी

बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा बीएमपी प्रत्याशी

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन पत्र पेश हुआ। बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष यह नामांकन पत्र पेश किया।

सिंघानिया अपने समर्थकों के साथ बैलगाडि़यों के साथ कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। इसके बाद प्रस्तावकों के साथ नामांकन पेश किया। लोकसभा सीट को लेकर अभी दो दिन में दो नामांकन पत्र पेश हो चुके है।
इनमें एक राइट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा भी शामिल है। नामांकन 4 अप्रेल तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल हो सकेंगे। नामांकन पत्र की प्रक्रिया 31 मार्च व 1 अप्रेल को अवकाश के कारण नहीं रहेगी।
एग्जिट पोल पर 19 अप्रेल से 1 जून तक रहेगा प्रतिबंध

भीलवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रेल को सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून की शाम 6.30 बजे तक के लिए एक्जिट पोल पर रोक लगा दी है। इस दौरान देश भर में सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण प्रतिबंधित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों के अनुसार राजस्थान सहित अन्य चुनाव वाले सभी राज्यों में मतदान से 48 घंटे पूर्व ओपिनियन पोल या अन्य पोल सर्वे के प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को समाचार पत्रों में प्रकाशित या इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना अथवा अन्य किसी तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

Hindi News/ Bhilwara / बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा बीएमपी प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो