31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! इस मासूम के दिल में दो छेद, पांच माह से है भूखे पेट

अभी तो मां के दूध से ही मानवी का पेट भरता है, लेकिन गंभीर बीमारी के चलते मां का दूध भी नहीं पी पाती। आखिर कहां तक भूखे पेट रहेगी यह मासूम। पांच माह तो निकाल दिए। यह सब सोच-सोच कर मानवी के माता पिता की तो बस जान ही नहीं निकल रही।

2 min read
Google source verification

मदद की दरकार: दिनभर फैरी लगाकर 200 रुपए कमाता है पिता, बेटी के इलाज के लिए चाहिए 70 हजार

अभी तो मां के दूध से ही मानवी का पेट भरता है, लेकिन गंभीर बीमारी के चलते मां का दूध भी नहीं पी पाती। आखिर कहां तक भूखे पेट रहेगी यह मासूम। पांच माह तो निकाल दिए। यह सब सोच-सोच कर मानवी के माता पिता की तो बस जान ही नहीं निकल रही। मां तो हमेशा उसे देख-देख कर रोती रहती है।

Read More: शनि की वक्री चाल से आ सकता है राजनीति में भूचाल

पिता विनोद कलेजे पर पत्थर रख कर अल सुबह गली मोहल्लों में फैरी लगाकर दरी-चद्दर बेचने निकल जाता है। 200-300 रुपए दिन भर में कमा पाता है। इससे परिवार का खर्चा चल जाता है, फिर बेटी का इलाज कैसे कराए।

Read More: OMG! लुटेरों ने कोटा पुलिस को दी खुली चुनौती, दम है तो पकड़ के दिखाओ

एेसे विकट हालात से गुजर रहा है गुजरात से बरसों पहले कोटा में खेड़ली फाटक क्षेत्र में आकर बसा विनोद का परिवार। जिसके पांच माह की बेटी है। बेटी मानवी के दिल में दो छेद है। करीब दो माह पहले बेटी का वजन बढऩा बंद हो गया।

Read More: कॉमर्स और एग्रीकल्चर पढऩा है तो झालावाड़ जाओ

बार-बार जुकाम, पसलियां चलने की शिकायत हुई तो उन्होंने शहर के निजी अस्पताल में बेटी की जांच कराई। यहां डॉक्टर ने बताया कि बेटी मानवी के दिल में दो छेद है। करीब 1 माह पहले डॉ. ने बेटी के ऑपरेशन के लिए 1 लाख का खर्चा बताया था।

Read More: भानू प्रताप गैंग के इन दो शूटरों पर पुलिस ने रखा इनाम, पता बताने वाले को मिलेगी ये रकम

विनोद ने जैसे तैसे 30 हजार रुपए तो मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत करवा लिए, लेकिन अभी भी 70 हजार का जुगाड़ करना है। बेटी के ऑपरेशन के लिए रुपयों की व्यवस्था के लिए विनोद भटक रहा है। दो दिन से मानवी की तबीयत ज्यादा ही खराब है। एेसे में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader