scriptचित्तौड़ जाते हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर 15 मिनट रुकी सीएम | cm in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

चित्तौड़ जाते हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर 15 मिनट रुकी सीएम

चित्तौडग़ढ़ जिले के दौरे पर आई मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे का विमान रविवार को भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर उतरा

भीलवाड़ाApr 15, 2018 / 10:12 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, cm in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

चित्तौडग़ढ़ जिले के दौरे पर आई मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे का विमान रविवार को भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर उतरा

भीलवाड़ा।

चित्तौडग़ढ़ जिले के दौरे पर आई मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे का विमान रविवार को भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर उतरा, जहां यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने अगवानी की। राजे ने सलामी गार्ड का निरीक्षण कर सलामी ली। राजे करीब 15 मिनट हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर रुकी। भाजपा नेताओं व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मिली। निजी सचिव गायत्री राठौड़ व तन्मय कुमार भी राजे के साथ थे।
READ: खदान में डम्पर से कुचलकर ठेकेदार की मौत, हत्या की आशंका पर परिजनों का पांच घण्टे हंगामा

मुख्यमंत्री राजे को हवाई पट्टी पर गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान सलामी गार्ड की धुन भायी। उन्होंने कमाण्डर को अच्छी सलामी परेड के लिए शाबासी दी और बिगुलर से धुन की जानकारी ली। राजे ने बिगुलर को कहा, धुन अच्छी है, लेकिन ये थोड़ी और लम्बी होती तो बेहतर होता। एसपी शर्मा से भी राजे ने धुन के बारे में पूछा व सलामी को सराहा। यहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति रुपलाल जाट ने राजे के साथ कुछ देर चर्चा की और उन्हें गंगापुर-रायपुर क्षेत्र में आने का न्योता दिया।
READ: कॉम्प्लेक्स में निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढही, महिला श्रमिक की मौत

हवाई पट्टी पर भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, डॉ.बालूराम चौधरी व बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, सभापति ललिता समदानी, यूआई टी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, भाजपा महामंत्री राकेश ओझा, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य रेखा परिहार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती कोगटा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नंद लाल गुर्जर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामेश्वर जाट, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय लाल भड़ाना व कैलाश सोनी समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकताओं ने राजे का स्वागत किया। विभिन्न पदाधिकारियों ने बुके भेंटकर सीएम का स्वागत किया। यहां उन्हें चूंदड़ी भी ओढ़ाई गई। राजे इसके बाद हेलीकॉप्टर से कृपलानी व निजी सचिवों के साथ भादसोड़ा रवाना हो गई।
कलक्टर से ली जानकारी
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि राजे को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान राजे ने कलक्टर को बुलाया व उनसे जानकारी मांगी। उन्होंने साथ आईं निजी सचिव गायत्री राठौड़ को ज्ञापन सौंपते कार्यवाही करने को कहा। सीएम से मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।

Hindi News / Bhilwara / चित्तौड़ जाते हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर 15 मिनट रुकी सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो