scriptगुजरात के व्यापारी के कर्मचारियों के साथ 50 लाख की डकैती का खुलासा, 16 लाख रुपए, एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद, पांच धरे | Disclose robbery in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

गुजरात के व्यापारी के कर्मचारियों के साथ 50 लाख की डकैती का खुलासा, 16 लाख रुपए, एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद, पांच धरे

www.patrika.com/rajasthan-news

भीलवाड़ाJul 16, 2018 / 08:09 pm

tej narayan

Disclose robbery in bhilwara

Disclose robbery in bhilwara

भीलवाड़ा।
कोतवाली थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शहर में 38 दिन पहले गुजरात के व्यापारी के साथ हुई 50 लाख की डकैती का खुलासा कर पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन जनों को बापर्दा रखा गया है। आरोपियों में दो भीलवाड़ा के रहने वाले है। उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश से तीन जनों को बुलाया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 लाख रुपए, एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद कर लिया। वारदात के लिए काम में ली गई कार को भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा के अनुसार 23 जून को अहमदाबाद जिले के सोला निवासी कमलेश शाह ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उनका 34 वर्ष से भीलवाड़ा व आसपास के क्षेत्र में एग्रीकल्चर टैै‍डिंंग का काम है। भीलवाड़ा में एसके टैै‍डिंंग के नाम से व्यापार होकर शास्त्रीनगर में कार्यालय है। गत 9 जून को 50 लाख रुपए व्यापारी के भीलवाड़ा ऑफिस में रखे हुए थे। उसके दो कर्मचारियों को राशि अहमदाबाद हैड ऑफिस में ले जाना था। 9 जून की तड़के यह राशि लेकर दोनों कर्मचारी रवाना हुए। उनको जिला कारागार के पीछे ओवरब्रिज पर वैन में आए कुछ लोगों ने रोक लिया। पिस्टल से धमका कर कर्मचारियों के पास बैग में रखे 50 लाख रुपए छीनकर भाग गए। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व पुलिस उपाधीक्षक राजेश मीणा की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में कोतवाली प्रभारी विवेकसिंह, उपनिरीक्षक नारायणसिंह, तुलसीराम, हैड कांस्टेबल सहीराम, सुनील कुमार व ताराचंद समेत अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।

टीम ने अनुसंधान के बाद घोसुण्डा (चित्तौडग़ढ़) हाल गली नम्बर पांच गुलअली नगरी निवासी युसुफ मंसूरी, जूनावास निवासी मोईनुद्दीन धागा, गोंदा की चौकी (उज्जैन) निवासी विशाल चौहान, पीपलिया मण्डी (मध्यप्रदेश) निवासी मोहम्मद रियाज तथा नानाखेड़ा (उज्जैन) निवासी निलेश उर्फ भूरा सैनी को गिरफ्तार किया गया। इनमें मुख्य आरोपी युसुफ और मोईनुद्दीन को छोड़कर बाकी को बापर्दा रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो