scriptनसबंदी से दूर जिले के पुरुष | District men away from sterilization in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

नसबंदी से दूर जिले के पुरुष

विशेष अभियान को नहीं खास सफलता

भीलवाड़ाDec 04, 2019 / 08:14 pm

Suresh Jain

District men away from sterilization in bhilwara

District men away from sterilization in bhilwara

भीलवाड़ा।
District men away from sterilization जिले के पुरुष नसबंदी से बच रहे हैं। माना जा रहा है कि पुरुष इस सर्जरी से डर रहे हैं। हालांकि चिकित्सा विभाग इसकी ठोस वजह नहीं बता पा रहा।
District men away from sterilization पुरुष नसबंदी को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है लेकिन खास सफलता नहीं मिल पाई है। बीते चार साल में महज ३४४ पुरुषों ने नसबंदी कराई। वहीं पूरे राज्य में मार्च 19 तक कुल 2 लाख 59०47 नसबंदियां में से 2 लाख 55,960 महिलाएं व केवल 3087 पुरुष शामिल है।
जिले के आंकड़े
वर्ष कुल नसबंदी पुरुष महिला
२०१९ ३३०० ३८ ३२६२
2018 ९८२७ १३५ ९६९२
२०१७ १११९२ ४४ १०१५६
२०१६ १३२८४ १२७ १०३५९

यह हो सकती है वजह
नसबंदी न कराने के पीछे पुरुषों में मिथक है कि इससे पौरुषता में कमी आ जाती है। वहीं नसबंदी के लिए समझाइश कार्य से अधिकतर महिलाएं ही जुड़ी है, जो पुरुषों से इस संबंध में बात करते झिझकती है। पुरुष में नसबंदी को लेकर उदासीनता का कारण कई मिथक और गलत धारणाओं का होना है। सूचना और गर्भनिरोधक के तरीकों पर परामर्श की कमी। उनके लाभ और दुष्प्रभाव की जानकारी की कमी।
कर रहे प्रयास
हम समय-समय पर काउंसलिंग कर पुरुष नसबंदी बढ़ाने का प्रयास करते हैं। नसबंदी से पुरुषों को कोई परेशानी नहीं होती।
डॉ. मुस्ताक खान, सीएमएचओ भीलवाड़ा

Home / Bhilwara / नसबंदी से दूर जिले के पुरुष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो