भीलवाड़ा

राक्षी गांव में बाड़े में लगी आग, हजारों का चारा जलकर राख

पंचायत समिति क्षेत्र के राक्षी गांव में एक बाड़े में अचानक आग लग जाने अफरा तफरी मच गई

भीलवाड़ाNov 09, 2017 / 09:40 pm

tej narayan

पंचायत समिति क्षेत्र के राक्षी गांव में एक बाड़े में अचानक आग लग जाने अफरा तफरी मच गई। आग से 10 गाड़ी चारा 4 गाड़ी खांखला सहित लकड़ियां जल गई।

बनेड़ा।
पंचायत समिति क्षेत्र के राक्षी गांव में एक बाड़े में अचानक आग लग जाने अफरा तफरी मच गई। आग से 10 गाड़ी चारा 4 गाड़ी खांखला सहित लकड़ियां जल गई। सूचना पर भीलवाड़ा से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया।
 

READ: नकबजनी का आरोपित गिरफ्तार, दस तोला सोना बरामद


राक्षी गांव में मदन दरोगा व रामेश्वर दरोगा के बाड़े में गुरुवार रात अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।आग से 10 गाड़ी चारा 4 गाड़ी खाखला सहित लकड़ियां जल गई। मामले की जानकारी मिलने पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष चैनू लाल गुर्जर सहित ग्रामीणों ने निजी साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर भीलवाड़ा से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। इस दौरान पीड़ित परिवार को सहायता स्वरूप किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुर्जर ने 1100 रुपए तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य गणपत सिंह चौहान ने 2000 रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। इस दौरान पटवारी लाला राम कुमावत ने मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी ली।
 

READ: जेल में बंदी उठाएंगे मनमाफिक तरानों का लुत्‍फ, आकाशवाणी की तर्ज पर जेलवाणी

 

वाहन की टक्कर से एक की मौत

हमीरगढ भीलवाड़ा-चितोडग़ढ़ राजमार्ग पर गुरूवार दोपहर में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि ओज्याड़ा चोराहे पर शुक्रवार को आमली पुरावतान निवासी जमनालाल (५०) पुत्र बद्रीलाल शर्मा गांव जाने के लिए चौराहे पर खड़ा था। इसी दौरान चितोडग़ढ़ की तरफ से आए एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जमनालाल को महात्मा गाधी चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपर्द किया। तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ करवाया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.