भीलवाड़ा

बस्ती क्षेत्र में कार पर गिरा ट्रोला, बड़ा हादसा टला

नर्मदा विहार कॉलोनी के निकट 100 फीट बाईपास रोड पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे पत्थर से भरा एक ट्रोला ने पलटी खाकर कार को ल‍िया चपेट में

भीलवाड़ाSep 13, 2017 / 11:42 pm

Nilesh Kumar Kathed

नर्मदा विहार कॉलोनी के निकट 100 फीट बाईपास रोड पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे पत्थर से भरा एक ट्रोला ने पलटी खाकर कार को ल‍िया चपेट में

भीलवाड़ा।
शहर में पुर रोड स्थित शिवम नर्मदा विहार कॉलोनी के निकट 100 फीट बाईपास रोड पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे पत्थर से भरा एक ट्रोला ने पलटी खाकर नजदीक गुजर रही कार को चपेट में ले लिया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार चालक और ट्रोला चालक व खलासी सुरक्षित बचने से बड़ा हादसा टला। जानकारी के अनुसार रात में जयपुर-चित्तौड़ राजमार्ग पर नागौर जिले के गोटन से पत्थर लेकर चित्तौडग़ढ़ सीमेंट फैक्ट्री जा रहा एक ट्रोला नजदीक से गुजर रही बस को बचाने के प्रयास में बाईपास मोड पर असंतुलित हो गया और उसे एक तरफ क ा हिस्सा नजदीक से गुजर कार के ऊपर जा गिरा। इससे कार एक साइड से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उसमें सवार चालक पुष्पेन्द्र सिंह को मामूली चोट आई। घटना के बाद ट्रक चालक शैतान सिंह और खलासी भी मौके से भाग गए। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
 

READ: खुले मेें शौच मुक्ति के लिए अब पौधों का लेंगे सहारा

 

कार चालक की रिपोर्ट पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने ट्रोल चालक पर वाहन को लापरवाही से चलाने के आरोप में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया। सुबह ट्रोला मालिक ने जेसीबी मंगाकर रोड पर गिरे पत्थर और कार के ऊपर से ट्रोले को हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के कहना था की 100 फिट बाईपास रोड पर दोनों तरफ आबादी क्षेत्र होने के बावजूद बड़ी संख्या में ट्रोलो का जमावड़ा रहता है। छोटे बड़े हादसे कई होने के बावजूद प्रशासन और पुलिस इस मार्ग ट्रोलों व ट्रकों का जमावड़ा रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रहे है।
 

READ:सक्रब टाइफस से युवक की मौत, गांव में माहौल गमगीन


पत्रिका उठा चुका मुद्दा

पत्रिका ने 8 सितम्बर के अंक में ‘कॉलोनियों के बीच भारी वाहनों का जमावड़ाÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस क्षेत्र में ट्रोल व ट्रकों के जमावड़े से हादसे की आशंका के बारे में बताया था। इसके बावजूद पुलिस, परिवहन विभाग व प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और आबादी क्षेत्र होने के बावजूद बिना रोकटोक भारी वाहन सड़क पर दौड़ रहे है।
 


भारी वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका बाईपास रोड

लक्ष्मीपुरा व पुर रोड को जोडऩे के लिए बनाया गया करीब 700 मीटर लंबा बाईपास मार्ग भारी वाहनों का आवागमन मार्ग बन गया है। इससे रोड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है एवं जगह-जगह खड्डे पडऩे से दुपहिया वाहन चलाना कठिन हो गया है
 

 

Home / Bhilwara / बस्ती क्षेत्र में कार पर गिरा ट्रोला, बड़ा हादसा टला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.