scriptमेले के अंतिम दिन जमकर खरीदारी, स्टॉल धारकों के खिले चेहरे | Mega Trade Fair in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

मेले के अंतिम दिन जमकर खरीदारी, स्टॉल धारकों के खिले चेहरे

सुबह से स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ दिखी

भीलवाड़ाApr 15, 2018 / 11:22 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Mega Trade Fair in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

नगरपरिषद के चित्रकूट धाम मैदान में राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर के अंतिम दिन रविवार के अवकाश को लेकर शहरवासियों एवं गांवों के लोगों ने मेले में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की रात 10 बजे तक जमकर खरीदारी की।

भीलवाड़ा।

नगरपरिषद के चित्रकूट धाम मैदान में राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर के अंतिम दिन रविवार के अवकाश को लेकर शहरवासियों एवं गांवों के लोगों ने मेले में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की रात 10 बजे तक जमकर खरीदारी की। सुबह से स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ दिखी। अंतिम दिन ज्वेलरी, वेडिंग कलेक्शन, जूती, सैंडल, सूट, साड़ी, नेकलेश व इयरि‍ंंग समेत अन्य वस्तुओं की जमकर बिक्री से स्टॉल धारकों के चेहरे खिल गए। अंतिम दिन ग्राहकों को ज्वेलरी और वेडिंग कलेक्शन खूब पसंद आया।
READ: परशुराम के जयकारों से गूंजा शहर, हर ओर दिखी भगवा पताकाएं

फेयर में रविवार को महिलाओं ने बड़ी संख्या में सजावटी एवं घरेलू सामान खरीदा। लखनऊ कुर्ते, बनारसी साडिय़ां, भदोही के गलीचे, बाड़मेरी प्रिंट चादरें महिलाओं ने खरीदी सजावटी एवं घरेलू सामान, बांबे की ज्वैलरी, जयपुरी लहंगा और स्पेशल मखमली चादरें, पानीपत का हैंडलूम, क्रॉकरी, कोलकाता का टैरा कोटा , आसाम के बांस फर्नीचर की जमकर खरीदारी की।
READ: चित्तौड़ जाते हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर 15 मिनट रुकी सीएम

परिवार के साथ झूलों का आनंद

मेगा ट्रेड फेयर में लोगों ने परिवार के साथ आकर विभिन्न प्रकार के झूलों एवं मिक्की माऊस का आनंद लिया। वहीं फेयर में व्यंजनों की स्टालों पर लोगों ने गुजराती मटका कुल्फी व चाऊमिन आदि लजीज व्यंजन चखे।
READ: खदान में डम्पर से कुचलकर ठेकेदार की मौत, हत्या की आशंका पर परिजनों का पांच घण्टे हंगामा

मेले के अंतिम दिन लोगों ने जमकर ली सेल्फी
मेले के अंतिम दिन रविवार को छुट्टी का दिन होने से अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा थी। मेले में पैर रखने भर की जगह नहीं थी। मेले के अंतिम दिन जगह—जगह शहरवासी सेल्फी लेते दिखे। कोई झूले के बाहर सेल्फी ले रहा था तो कोई भीड़ के साथ सेल्फी ले रहा था।
बच्चों के साथ बड़ों ने भी उठाया लुत्फ
मेले में बच्चों के साथ बड़ों ने भी झूले चकरी का जमकर लुत्फ उठाया। बड़ों ने भी बच्चों के साथ बर्फ के गोले, गोलगप्पे, मक्की आदि के स्वाद का लुत्फ उठाया।

Home / Bhilwara / मेले के अंतिम दिन जमकर खरीदारी, स्टॉल धारकों के खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो