scriptयात्रियों की बल्ले-बल्ले! जम्मूतवी के लिए शुरू हुई राजस्थान से स्पेशन ट्रेन, जानें कहां होगा ठहराव | summer special train Jammutawi-Udaipur City Garib Rath Weekly Special | Patrika News
भीलवाड़ा

यात्रियों की बल्ले-बल्ले! जम्मूतवी के लिए शुरू हुई राजस्थान से स्पेशन ट्रेन, जानें कहां होगा ठहराव

Special Train : यात्रियों के लिए खुशखबर। गर्मियों में यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर-जम्मू के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

भीलवाड़ाApr 16, 2024 / 12:19 pm

Supriya Rani

यात्रियों के लिए खुशखबर। गर्मियों में यात्रीभार को देखते रेलवे ने उदयपुर-जम्मू के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। यह ट्रेन भीलवाड़ा से गुजरेगी। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए योजना बना रहे यात्रियों को आसानी से सीट उपलब्ध हो सकेगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04656 जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 25 अप्रेल से 27 जून तक (10 ट्रिप) संचालित होगी। जम्मूतवी से 25 अप्रेल की सुबह 5.20 बजे रवाना होकर रात 11 बजे जयपुर पहुंचेगी। अजमेर में इसका समय रात 1.15 बजे रहेगा। भीलवाड़ा में ट्रेन सुबह 4.15 बजे पहुंचेगी। उदयपुर में इसका समय सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाडी़ संख्या 04655 उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 26 अप्रेल से 28 जून तक (10 ट्रिप) संचालित होगी। उदयपुर सिटी से शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर शाम 5.23 बजे भीलवाड़ा, 7.12 बजे अजमेर तथा रात 9.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर 3.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

यह रहेगा ट्रेन का ठहराव

यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली व राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें गरीब रथ श्रेणी के 11 डिब्बे एवं 2 पावर कार समेत 13 डिब्बे होंगे।

Home / Bhilwara / यात्रियों की बल्ले-बल्ले! जम्मूतवी के लिए शुरू हुई राजस्थान से स्पेशन ट्रेन, जानें कहां होगा ठहराव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो