भीलवाड़ा।
फिल्म तेरी मेहरबानियां के पार्ट टू की शूटिंग में दूसरे दिन शुक्रवार को डॉग की बहादुरी पर दृश्य फिल्माए गए। बॉलिवुड फिल्म निर्माता केसी बोकाडिय़ा की फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ की शूटिंग संगम स्पिनर्स सरेरी यूनिट में हुई। शूटिंग के दौरान अभिनेता शियाजी शिंदे ने अपराध की सजा देने के लिए हमला करने वाले डॉग पर बन्दूक से गोली चलाई।
इस दौरान उनके द्वारा किया गया फाइटिंग का रोल भी मुख्य आकर्षण रहा। मुख्य किरदार निभा रहे शियाजी शिन्दे के साथ ही पुलिस कमिश्नर का रोल ‘बाहुबली फेम 2’ नाजिर निभा रहे हैं। इस शॉट के साथ ही अन्य कई शॉट लिए गए। फिल्म यूनिट में 100 लोगों की टीम है। फिल्म के सह निर्देशक सुनील जागेटिया ने बताया कि शूटिंग के प्रांरभ में फिल्म निर्देशक केसी बोकाडिय़ा की ओर से संगम ग्रुप के एमडी एसएन मोदानी का राजस्थान सिन्थेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर अभिनन्दन किया।