
ससुराल में दुल्हन पन्द्रह दिन भी नहीं टिकी
राजस्थान में एक युवक की शादी के करीब 15 दिन बाद ही उसकी पत्नी गहने व नगदी लेकर फरार हो गई। इस आशय का एक मामला एक साल बाद न्यायालय के इस्तगासे के जरिए चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के सदर थाना में दर्ज हुआ।
पुलिस के अनुसार बिनोता निवासी रवि पुत्र दिनेश माली का विवाह फरवरी 2022 में एमपी के खंडवा निवासी बबीता पुत्री तापीराम सिसोदिया के साथ मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाने के बरखेडा जयसिंह निवासी दलाल दिलीप वैष्णव व उसकी पत्नी के जरिए हुआ था। शादी से पूर्व दिलीप व उसकी पत्नी, उसके साथी कारूलाल मेघवाल, बबीता व उसकी माता अनिता व एक अन्य महिला ने शादी के खर्चे के लिए 2 लाख रुपए लिए और 27 फरवरी को उनकी शादी करवा दी।
रिपोर्ट के अनुसार शादी के वक्त दलाल दिलीप ने किसी खर्चे के नाम पर 50 हजार रुपए पुनः लौटाने के वादे के साथ अपने खाते में डलवा लिए। शादी के 15 दिन बाद एक सामाजिक कार्यक्रम में जाने के लिए रवि ने बबीता को सोरे व चांदी के जेवरात पहनने को दिए। 15 मार्च 2022 को दिलीप अपने सभी साथियों के साथ बिनोता आया और बबीता को कुल देवता के दर्शन कराने की बात कहकर साथ ले गया। बबीता घर में रखे एक लाख रुपए भी साथ लेकर चली गई।
बहुत समय तक बबीता के वापस नहीं आने पर रवि ने दिलीप व उसके घर वालों से सम्पर्क किया। उन्होंने बबीता की माता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए तबीयत ठीक होने पर जल्द भेज देने की बात कही। लेकिन एक साल बितने के बाद भी बबीता नहीं आई।
परिवादी ने बताया कि गत 1 जून को दिलीप बिनोता में रवि के घर आया और उससे झगडा करते हुए कहा कि बबीता की दूसरी जगह शादी करवा दी है और वो तुम्हारे पैसे व रकम हडप लिए है। अगर अब दोबारा फोन किया या बबीता के बारे मे पूछा तो दोनों बाप-बेटे को झूंठे केस में फंसा देंगे। धमकी से घबरा कर रवि के पिता दिनेश माली ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया, जिस पर सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल को सौंपी।
Published on:
11 Jul 2023 09:09 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
