31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह क्या, चोर कार के चारों टायर खोल ले गए

चोर कार के एक-दो नहीं पूरे चारों ही टायर खोल कर ले गए, इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बार कार को पत्थरों पर टिका कर भाग छूटे। चोरी की यह वारदात चित्तौड़गढ़ शहर में हुई। वही चोरों ने मंगलवाड़ चौराहा पर दो सूने मकानों में हाथ दिखा दिए। What is this, thieves took away all four tires of the car

less than 1 minute read
Google source verification
यह क्या, चोर कार के चारों टायर खोल ले गए

यह क्या, चोर कार के चारों टायर खोल ले गए

चित्तौड़गढ़ कोतावली थाना अन्तर्गत बुधवार रात्रि एक मकान के बाहर कार के चारों टायर चोरी हो गए। एएसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि मोती बावजी रोड स्थित साई नगर निवासी आसिफ मंसूरी ने इस आशय की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मकान के बाहर खडी कार के चारों टायर अज्ञात चुरा ले गए। सुबह कार पत्थरों पर टिकी मिली। रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। yah kya, chor kaar ke chaaron taayar khol le gae

इधर, मंगलवाड़ चौराहा पर बुधवार रात को चोरों ने दो सूने दो घरों के ताले तोड़ दिए। इनमें एक मकान से नकदी व जेवर ले गए। जानकारी के अनुसार लोहाना निवासी पण्डित निरंजन दीक्षित के मंगलवाड़ स्थित सूने मकान में बुधवार देर रात चोर ताला तोड़ कर अंदर घुसे तथा सारे कमरों के सामान को बिखेर दिया। अलमारी व बेड का भी सारा सामान बिखेर दिया। गुुरुवार सुबह पड़ोसी की सूचना पर दीक्षित घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर घर से 11000 नगद, दो सोने की अंगूठी व पायल ले गए।

इसी प्रकार चोरों ने समीप के एक अन्य मकान में भी वारदात की। लेकिन वहां से कुछ भी नहीं ले गये। मंगलवाड़ थाने में रिपोर्ट दी जिस पर मंगलवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगालने पर संदिग्ध के फुटेज मिले । फुटेज में चार जने दिखाई दे रहे है। सभी के पास हथियार थे। वारदात देर रात 3 बजे से 3.30 के बीच हुई।

Story Loader