
यह क्या, चोर कार के चारों टायर खोल ले गए
चित्तौड़गढ़ कोतावली थाना अन्तर्गत बुधवार रात्रि एक मकान के बाहर कार के चारों टायर चोरी हो गए। एएसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि मोती बावजी रोड स्थित साई नगर निवासी आसिफ मंसूरी ने इस आशय की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मकान के बाहर खडी कार के चारों टायर अज्ञात चुरा ले गए। सुबह कार पत्थरों पर टिकी मिली। रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। yah kya, chor kaar ke chaaron taayar khol le gae
इधर, मंगलवाड़ चौराहा पर बुधवार रात को चोरों ने दो सूने दो घरों के ताले तोड़ दिए। इनमें एक मकान से नकदी व जेवर ले गए। जानकारी के अनुसार लोहाना निवासी पण्डित निरंजन दीक्षित के मंगलवाड़ स्थित सूने मकान में बुधवार देर रात चोर ताला तोड़ कर अंदर घुसे तथा सारे कमरों के सामान को बिखेर दिया। अलमारी व बेड का भी सारा सामान बिखेर दिया। गुुरुवार सुबह पड़ोसी की सूचना पर दीक्षित घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर घर से 11000 नगद, दो सोने की अंगूठी व पायल ले गए।
इसी प्रकार चोरों ने समीप के एक अन्य मकान में भी वारदात की। लेकिन वहां से कुछ भी नहीं ले गये। मंगलवाड़ थाने में रिपोर्ट दी जिस पर मंगलवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगालने पर संदिग्ध के फुटेज मिले । फुटेज में चार जने दिखाई दे रहे है। सभी के पास हथियार थे। वारदात देर रात 3 बजे से 3.30 के बीच हुई।
Published on:
01 Jun 2023 09:52 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
