भीलवाड़ा

टायर ट्यूब पहनकर पार कर रहा था नदी, अचानक बिगड़ा बैलेंस, हुई दर्दनाक मौत

गांव में एक युवक की देर रात्रि नदी में डूबने से ( Youth Dies Due To Drowning ) मौत हो गई। युवक टायर ट्यूब पहन कर नदी पार कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। पुलिस मामले ( Death Due To Drowning In River ) की जांच कर रही है। ( Bhilwara News )

भीलवाड़ाFeb 23, 2020 / 05:57 pm

abdul bari

टायर ट्यूब पहन कर कर रहा था नदी पार, अचानक बिगड़ा बैलेंस, हुई दर्दनाक मौत

भीलवाड़ा/शक़्करगढ़
थाना क्षेत्र के बरोदा पंचायत क्षेत्र के देवनगर गांव में एक युवक की देर रात्रि नदी में डूबने से ( Youth Dies Due To Drowning ) मौत हो गई। युवक टायर ट्यूब पहन कर नदी पार कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। पुलिस मामले ( Death Due To Drowning In River ) की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला ( Bhilwara News )

पुलिस के अनुसार युवक बनना लाल पिता गंगाराम मीणा उम्र 40 वर्ष अपने खेत के लिए घर से निकला था। वह खेत पर जाने के लिए मेज नदी को पार करके जाता था। इस दौरान युवक अपने खेत पर जाने के लिए रोजाना टायर की ट्यूब का प्रयोग करता था। इसी तरह कल रात्रि भी युवक टायर की ट्यूब पर सवार होकर अपने खेत के लिए जा रहा था कि नदी के बीच जाने के बाद टायर का ट्यूब का बैलेंस बिगड़ जाने से युवक पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे

ग्रामीणों व परिजनों ने घटना की सूचना शक़्करगढ़ थाना पुलिस ( Bhilwara Police ) को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि करीब तीन बजे युवक को पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए शव को चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ। घटना के बाद तहसीलदार मुकन सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे और मामले में पूछताछ की।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें…

देर रात जारी हुई सूची, राजस्थान में IPS अफसरों के हुए तबादले


वाहन की टक्कर से गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत, पति बोला- गुस्से में चढ़ाई गाड़ी

अस्पताल में अचानक फैली अफवाह, चंद मिनटों में बेड हो गए खाली, मरीज-परिजन नंगे पैर ही दौड़ पड़े

Home / Bhilwara / टायर ट्यूब पहनकर पार कर रहा था नदी, अचानक बिगड़ा बैलेंस, हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.