scriptचार साल पहले बिना बताए गए छुट्टी, अब होगी जांच | Four years ago the unexplained leave will now be investigated | Patrika News
भिंड

चार साल पहले बिना बताए गए छुट्टी, अब होगी जांच

भिण्ड. जिला अस्पताल भिण्ड की, गुजरे लगभग चार साल से अवैध रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित महिला चिकित्सक डॉ रश्मि उपाध्याय की राज्य शासन ने विभागीय जांच शु

भिंडJan 29, 2018 / 11:26 pm

monu sahu

Four, unexplained, leave, investigated, bhind news, bhind news in hindi, mp news
भिण्ड. जिला अस्पताल भिण्ड की, गुजरे लगभग चार साल से अवैध रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित महिला चिकित्सक डॉ रश्मि उपाध्याय की राज्य शासन ने विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हंै। सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र द्वारा 23 जनवरी को उन्हें विभागीय जांच से संबंधित आरोप पत्र जारी किया गया है व उनसे 115 दिन में प्रतिवाद प्रस्तुत करने को कहा है।
डॉ रश्मि उपाध्याय दिनंाक 3 अप्रेल 2014 से बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के अनाधिकृत रूप से निरन्तर अनुपस्थित हैं। मूलत: टीकमगढ़ मप्र की निवासी डॉ रश्मि उपाध्याय 4 अप्रैल 2008 को जिला अस्पताल भिण्ड में पदस्थ हुई थी। उनके पति नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात उपाध्याय भी जिला अस्पताल भिण्ड में पदस्थ हैं। डॉ रश्मि को 3 मार्च 2014 से 2 अप्रैल 2014 तक 29 दिन का अवकाश स्वीकृत किया गया था, लेकिन वे इसके बाद से लगातार अब तक अपने कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं।
अवैध खनिज परिवहन में लिप्त 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

भिण्ड. जिले के गोहद, अमायन एवं रौन थाना पुलिस ने चोरी से रेत भरकर ले जा रहे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। वहीं मेहगांव थाना पुलिस ने बिना रॉयल्टी काली गिट्टी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकडऩे के उपरांत चालक के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है।
गोहद थाना पुलिस के अनुसार बीती रात ९:१० बजे बस स्टैण्ड इलाके से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत ले जाया जा रहा था तभी उसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। इधर रौन थाना पुलिस ने भिण्ड अमायन मार्ग पर खैरोली तिराहे के पास चोरी के रेत से भरे दो ट्रैक्टर पकड़ लिए। उनके चालक बुद्ध सिंह राजपूत निवासी कोंध की मड़ैया रौन एवं रामनरेश जाटव निवासी मानगढ़ रौन के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। अमायन पुलिस ने अमायन लहार मार्ग पर मड़ैयन तिराहे पर चोरी के रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ बृजराज सिंह उर्फ छोटे राजपूत निवासी कोंध की मड़ैया को पकड़ लिया है। वहीं मेहगांव पुलिस ने पिंकी खान निवासी कन्हारी मेहगांव को नेशनल हाईवे ९२ के निकट थाने के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली में बिना रॉयल्टी के काली गिट्टी भरकर ले जाते वक्त पकड़ लिया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Home / Bhind / चार साल पहले बिना बताए गए छुट्टी, अब होगी जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो