scriptइतना कोहरा कि जीप से भिड़ा स्कूल वाहन | So fog that school vehicle fired by jeep | Patrika News
भिंड

इतना कोहरा कि जीप से भिड़ा स्कूल वाहन

गोरमी. मेहगांव पोरसा स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह 8 बजे जीप एवं स्कूली वाहन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

भिंडDec 31, 2017 / 05:30 pm

shyamendra parihar

vehicle, jeep, accident, fog, bhind news, bhind news in hindi, mp news
बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, मामूली रूप से घायल जी

गोरमी. मेहगांव पोरसा स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह 8 बजे जीप एवं स्कूली वाहन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्कूल वाहन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम नुनहड़ से बच्चों को वाहन में बिठाकर विद्यालय जा रहे स्कूल वाहन के चालक को मुरैना की ओर से आ रही जीप कोहरे के कारण नजर नहीं आई और दोनों वाहन आमने सामने भिड़ गए। गनीमत ये रही कि दोनों ही वाहन सामने से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि उनमें सवार सभी लोग सकुशल हैं। जीप सवार मुकेश सिंह व रामप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान, ठिठुरे लोग

भिण्ड. शुक्रवार व शनिवार रात 12 बजे से छाया कोहरा शनिवार दोपहर 12 बजे तक छट पाया। ऐसे में जहां फिजां में सर्दी घुल गई वहीं लोग कोहरे के कारण देर से घरों से निकल पाए। बाजार में दोपहर बाद ही खरीदार नजर आए इससे पूर्व सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को अधिकत्तम तापमान 23 तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
घने कोहरे ने जहां सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है वहीं लोगों को अलाव जलाकर तापने पर भी मजबूर कर दिया है। सर्दी के मौसम की शुरूआत से लेकर अभी तक शुक्रवार की रात सबसे सर्द रात महसूस की गई। ऊनी वस्त्र विकेताओं के चहेरे शनिवार की बिक्री देखकर खुश नजर आए। अभी तक इक्का दुक्का ग्राहक ही आ रहे थे लेकिन सर्दी बढऩे के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई। इतना ही नहीं लोग गर्म तासीर वाली खाद्य सामग्री भी बाजार में खरीदते नजर आए। शहर के जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड, अटेर रोड संतोषी माता मंदिर, सब्जी मंडी एवं परेड चौराहे आदि स्थलों पर अलाव जलते दिखे।

Home / Bhind / इतना कोहरा कि जीप से भिड़ा स्कूल वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो